रेलवे की जमीन पर निर्मित दुकानों में चलेगा बुलडोजर
झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया रेलवे क्रासिंग के निकट बनी लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों को बुलडोजर चलाकर खाली कराया जाएगा। उक्त स्थल पर रेलवे का क्वार्टर का निर्माण कराया जाएगा। बताते चलें कि उक्त स्थल पर 17 दुकानदारों को रेल प्रशासन ने लीज पर जमीन दे रखी थी, इसमें लीज की तिथि समाप्त हो चुकी है। रेल प्रशासन ने 13 नवंबर को नोटिस निर्गत कर दिया था और 28 नवंबर तक खाली करने का आदेश दिया था। उक्त अवधि भी बीत चुकी है। इस संबंध में रेल प्रशासन ने तिलैया थाना को भी उक्त स्थल को खाली कराने के लिए पत्र लिखा है। मालूम हो कि 22825 स्क्वायर फीट के इस भूखंड पर कई दुकानें इन दिनों संचालित हो रही है। इसी स्थल पर झुमरीतिलैया रोटरी कपल्स का कार्यालय भी है। बताया जाता है कि रेलवे शीघ्र ही यहां पुलिस-प्रशासन का सहयोग लेकर खाली करने की कार्रवाई करेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।