Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:54 PM (IST)

    सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

    Hero Image
    सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन

    सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन

    जासं, खूंटी : जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपारोम, राजकीय मध्य विद्यालय मारंगहादा तथा मध्य विद्यालय खूंटी में सड़क सुरक्षा टीम द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि प्रति वर्ष देश तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक संदीप हेमरोम तथा आइटी सहायक ओम प्रकाश उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner