Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुओं के टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Oct 2020 05:12 AM (IST)

    बकरियों व मुर्गियों को होने वाले रोगों से उनके बचाव के लिए टीकाकरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रदान संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।

    पशुओं के टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

    खूंटी : बकरियों व मुर्गियों को होने वाले रोगों से उनके बचाव के लिए टीकाकरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रदान संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाक्टर रश्मि कौशिक ने प्रशिक्षण दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन शुक्रवार को डाक्टर रश्मि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को टीकाकरण करने की प्रक्रिया टीका देकर सिखाई। दूसरे दिन के प्रशिक्षण को सफल बनाने में खूंटी प्रखंड के डाक्टर ज्ञानचंद ने टीकाकरण की दवा उपलब्ध करा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में खूंटी, मुरहू, अड़की व तोरपा प्रखंड एवं गुमला जिले के कामडरा व बसिया प्रखंड के कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पशुपालन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आजीविका का महत्वपूर्ण अंग है। छोटे जानवरों में मुख्य रूप से पीपीआर, खुरहा चपका रोग, चेचक रोग, लंगड़ा बुखार व गला घोंटू आदि रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। टीकाकरण होने से किसानों को जानवरों की अकाल मौत से होने वाले नुकसान से बचाव होगा। इसलिए सभी पशुपालकों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदान संस्था की प्रीति बोरा, गुरजीत सिंह, इकरा, यश ओंधिया, अभिषेक कुमार एवं तृषा उपस्थित थे।