केंद्रीय मंत्री ने सही पोषण देश रौशन के संदेश को साझा करते हुए दिलाई शपथ
पोषण अभियान के तहत शनिवार को खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बच्चों का अन्नप्रासन कराया और गोदभराई करते हुए संबंधित महिलाओं को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया।
जागरण संवाददाता, खूंटी : पोषण अभियान के तहत शनिवार को खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बच्चों का अन्नप्रासन कराया और गोदभराई करते हुए संबंधित महिलाओं को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया। इसके साथ ही लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभ का वितरण किया। केंद्रीय मंत्री ने पोषण अभियान के तहत सही पोषण देश रौशन के संदेश को साझा करते हुए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अनुकंपा के आधार पर कुल सात लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। अर्जुन मुंडा ने पौष्टिक आहार युक्त स्टॉल का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि पोषण माह का उद्देश्य लोगों में पोषण संबंधी जानकारी व व्यवहार परिवर्तन है, ताकि कुपोषण के उन्मूलन में एक कदम आगे बढ़ा जा सके। इस दौरान गर्भवती माताओं को उनके खानपान की जानकारी देनी है, ताकि शिशु में कुपोषण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बच्चे के जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाने के लिए प्रेरित करना, शिशुओं के छह माह पूरे होने पर उन्हें स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार की जानकारी देना और खाना बनाने से पहले, खाने से पहले, शौच के बाद, कूड़ा-कचरा उठाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोने आदि विषयों की जानकारी साझा की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि पोषण माह के माध्यम से जिले के सभी लोगों को पोषण, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, माता व बच्चों के लिए उचित पौष्टिक आहार व अन्य की जानकारी पहुंचाई जा सके। उपायुक्त ने जिलेवासियों से पोषण माह जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग करने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।