Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना जरूरी : जिप अध्यक्ष

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:31 PM (IST)

    khunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti news

    Hero Image
    khunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti newskhunti news

    संवाद सूत्र तोरपा : तोरपा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन प्रदान संस्था के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, जिप सदस्य सोशांति कोनगाडी, उप प्रमुख संतोष कर, प्रदान के एकरा खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इन दौरान अपने ग्राम पंचायतों को कैसे मजूबत व माडल बनाएं इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि हमलोग जानते हैं कि हमारे संविधान में ग्राम पंचायत परिकल्पना को विशेष महत्व दिया गया है। उसका उद्देश्य यह है कि विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। लोकतंत्र को मजबूत करना है, तो ग्राम पंचायत को सशक्त करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में जब जनता आपलोगों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर भेजती है, तो उनका कुछ उद्देश्य होता है कि अपने क्षेत्र का विकास हो। वहीं, उप प्रमुख संतोष कर ने कहा कि अभी प्रखंड में बहुत सारी चुनोतियां हैं, जहां हमलोगों की बहुत बड़ी भूमिका होगी। उसे भरसक दूर किया जाए। इस मौके पर प्रदान के रवि कुमार, अभिषेक, मोना सहित पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner