Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोड़मा के छात्र का हुआ सेवाधाम विद्या मंदिर में चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 06:36 AM (IST)

    तोरपा शिशु मंदिर डोड़मा के छात्र का चयन सेवाधाम विद्या मंदिर वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्य

    डोड़मा के छात्र का हुआ सेवाधाम विद्या मंदिर में चयन

    तोरपा : शिशु मंदिर डोड़मा के छात्र का चयन सेवाधाम विद्या मंदिर वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय में हुआ। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोड़मा के पांचवीं कक्षा के छात्र कुणाल कर पिता गौरीशकर कर का सेवाधाम में चयन हुआ। गुरुवार को स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर छात्र कुणाल कर का स्कूल परिवार की ओर से शुभकमानाएं दी गई। शिक्षकों ने कहा कि इसका श्रेय चयनित हुए छात्र की मेहनत एवं परिवार की जिम्मेदारी को जाता है। वहीं, मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक बजरंग साहू ने कुणाल कर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस बच्चे के चयन से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष सभी प्रातों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उक्त विद्यालय में चयन होता है। इससे पूर्व भी इस विद्यालय से 2004 में विकास त्रिपाठी, 2005 में कुलदीप पंडा, 2008 में शिवप्रकाश महतो, 2010 में उत्तम माझी तथा 2011 में नीरज माझी व नितिश दास का चयन हो चुका है। वहीं, कुणाल को शालीग्राम माझी, मुकुल होरो, सौरभ कुमार, वुधराम कंडुलना, ज्योत्सना माझी, मंजुबाला कुमारी, संगीता कुमारी, मरसा भेंगरा, ज्योति भेंगरा, वीणा कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं ने शुभकामानाएं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें