Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में बेखाैफ तस्‍कर: बालू लदे हाइवा का पीछा कर रहे एसडीओ को कुचलने का प्रयास, बाल-बाल बची जान

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 05:16 PM (IST)

    राज्य में पशु और बालू तस्कर इस कदर बेखौफ हैं कि उन्‍हें पुलिस व प्रशासन का कोई डर नहीं है। इसी क्रम में शनिवार को खूंटी के एसडीओ ने बालू लादकर जा रहे हाइवा का पीछा करने की कोशिश की तो उन्‍हें बीच सड़क कुचलने का प्रयास किया गया।

    Hero Image
    अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान का फाइल फोटो।

    जासं, खूंटी। खूंटी के एसडीओ को बीच सड़क पर कुचलने का प्रयास किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। कर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अवैध तरीके से बालू लादकर जा रहे हाइवा का पीछा करने के क्रम में यह घटना हुई। खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान के वाहन को हाइवा द्वारा कुचलने की कोशिश के बाद पूरा प्रशासनिक अमला रेस हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइवा की कर ली गई है पहचान

    उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि एसडीओ के साथ की गई इस दुस्साहसिक घटना में शामिल वाहन चालक और संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। हाइवा की पहचान कर ली गई है। घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा भाग निकला, जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हाइवा का नंबर जेएच02एवाई-2313 है। उसके विरुद्ध कर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

    एसडीओ के वाहन चालक की सूझबूझ से वह बच निकले

    तोरपा-कर्रा रोड में शनिवार देर रात अनुमंडल पदाधिकारी बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान पर निकले थे। तोरपा से कर्रा जा रहे बालू लदे हाइवा को रुकने को कहा गया, तो चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। इस पर एसडीओ भी अपने वाहन से भाग रहे हाइवा का पीछा करने लगे। लोधमा के समीप राम लाइन होटल के पास अचानक दूसरे हाइवा ने एसडीओ के वाहन को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि, चालक की सूझबूझ से एसडीओ सुरक्षित बच निकले।

    राज्य में हिंसक हो चुके हैं बालू और पशु तस्कर

    राज्य में पशु और बालू तस्कर बेखौफ हैं। उनमें कानून का भय नहीं है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 महीने में आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को ये तस्कर कुचलने की कोशिश कर चुके हैं। चेकिंग के दौरान मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं।

    पूर्व में भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

    5 जनवरी 2023 : चौपारण में बालू माफिया ने बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा व एएसआइ राम महतो को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की थी।

    3 फरवरी 2023 : रांची के राहे प्रखंड में अंचलाधिकारी महेंद्र छोटन को बालू तस्करों ने हाइवा से कुचलने की कोशिश की। बाल-बाल बचे।

    12 नवंबर 2022 : गढ़वा के बिशुनपुरा में बालू तस्करों ने एसडीओ आलोक कुमार व सीओ निधि रजवार को कुचलने का प्रयास किया।

    12 दिसंबर 2022 : देवघर के मधुपुर अनुमंडल में बालू तस्करों ने थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद व अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी।

    24 दिसंबर 2022 : गुमला में बालू लेकर जा रहे हाइवा ने एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल को कुचलने की कोशिश की थी।

    20 जुलाई 2022 : रांची के तुपुदाना में पशु तस्करों ने महिला दारोगा संध्या तोपनो को कुचल कर मारा।

    21 जुलाई 2022 : गुमला के रायडीह में पशु तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। एएसआइ प्रसिद्ध तिवारी जख्मी।