भले ही ओडिशा से हूं लेकिन खून में है झारखंड: राष्‍ट्रपति की बातों से झूम उठा खूंटी, बचपन की भी यादें कीं ताजा

खूंटी में महिला स्‍वयं सहायता समूह सम्‍मेलन में उपस्थित हुईं राष्‍ट्रपति को आदिवासी महिलाओं की सुधर रही आर्थिक स्थिति के बारे में जानकर काफी खुशी हुई। उन्‍होंने इस दौरान महिलाओं से ढेर सारी बातें की और उनका हालचाल भी पूछा।