Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ 94 बटालियन व पुलिस लाइन में मना पुलिस शहीद दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 10:40 PM (IST)

    खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीआरपीएफ 94 बटालियन व पुलिस लाइन में मना पुलिस शहीद दिवस

    जागरण संवाददाता, खूंटी : खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चीन के बार्डर पर शहीद हुए पुलिस व अन्य शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर शहीद बेदी पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया। 21 अक्टूबर 1954 में हुए शहीदों के नाम पर हर वर्ष पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कमांडेंट राधेश्याम सिंह सहित चिकित्सा पदाधिकारी जेएम कंडुलना, द्वितीय कमांड अधिकारी पीआर मिश्रा, उप कमांडेंट राणाप्रताप यादव, सुबेदार मेजर राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक मंत्रालय कृष्णा कुमार आदि ने विजय स्तूप पर पुष्प चक्र अर्पित की और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर जवानों ने सलामी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने बताया कि चीन के बॉर्डर पर हुए शहीदों को नमन करने के साथ उन सभी शहीदों को भी स्मरण किया गया, जो अपने कर्तव्य निर्वाह के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान देश की सुरक्षा के लिए जान की परवाह न करते हुए हमेशा तटस्थ रहते हैं। ऐसे वीर अनुशासित जवानों के शहीद होने पर पूरे देश भर में गर्व के साथ पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, खूंटी जिला के पुलिस लाइन में भी पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया और उन्हें सलामी दी गई। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शॉल ओढ़ाकर और पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिचारी प्रवर रौशन मरांडी, कुमार देवव्रत, परिचारी उत्तम कुमार महथा और बिपिन भगत ने योगदान दिया।