Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के लिए वरदान है फूलो झानो योजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 01:47 AM (IST)

    कुछ दिन पहले तक देसी शराब और हड़िया बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी । अब राशन दुकान खोल ली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिलाओं के लिए वरदान है फूलो झानो योजना

    जासं,खूंटी : कुछ दिन पहले तक देसी शराब और हड़िया बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली उग्रवाद प्रभावित रनिया प्रखंड के हरासुकु गाव की कमला देवी फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से लगातार मजबूत हो रही हैं। दूसरी महिलाओं के लिए उदाहरण बन रही हैं। कमला देवी ने हड़िया, शराब की बिक्री छोड़ महिला समूह से लोन लेकर अपनी राशन दुकान शुरू की है। कमला पहले हडिया-दारु बेच कर अपना जीवन यापन करती थीं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह अपने घर पर ही देसी दारू बनाने और बेचने का काम किया करती थीं। वह हफ्ते में दो-तीन दिन शराब बेचकर 1000 से 1200 रुपये की कमाई करती थीं। कमला बताती है कि घर की जिम्मेवारी को देखते हुए और घर-परिवार चलाने के लिए उसे मजबूरी में शराब बनाना और बेचना पड़ता था। शराब बनाने से घर का माहौल खराब हो रहा था। अब वह शराब बेचने का कार्य छोड़कर राशन दुकान चला रही हैं। कमला कहती हैं कि यह सब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की फूलो झानो आशीर्वाद योजना का परिणाम है। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत उन्हें 10 हजार रुपये की ऋणमुक्त राशि सरकार द्वारा दी गयी थी। उसी से उसने घर में ही राशन की दुकान की शुरुआत की। अब राशन दुकान से लगभग 1400 रुपये प्रति सप्ताह की आमदनी हो रही है। पिछले एक वर्ष में कमला ने 65 हजार रुपये मुनाफा कमाया है। कमला देवी आज सम्मान जनक जीवन जी रही हैं। उसने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फूलो झानो योजना महिलाओं के लिए वरदान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें