Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना मुझे नाम चाहिए ना मुझे दाम चाहिए, पूरे भारत में भगवा से सजा हिदुस्तान चाहिए : कोचे मुंडा

    रनिया प्रखंड के खटखुरा गांव में हिदू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरना सनातन महासम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Feb 2022 08:28 PM (IST)
    Hero Image
    ना मुझे नाम चाहिए ना मुझे दाम चाहिए, पूरे भारत में भगवा से सजा हिदुस्तान चाहिए : कोचे मुंडा

    संवाद सूत्र, रनिया : रनिया प्रखंड के खटखुरा गांव में हिदू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरना सनातन महासम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में रनिया के अलावा तोरपा, बानो, आनंदपुर सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से महिला-पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता, बिरसा मुंडा, बख्तर साय, मुंडल सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि हिदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा हिदू समाज के लोगों को संगठित होकर कार्य करने कि जरूरत है। हिदू समाज अब पूर्ण अस्तित्व में जाग रहा है। किसी आसुरी शक्ति की यह ताकत नहीं कि हमें छेडे़गा तो छोड़ेंगे नहीं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि ना मुझे नाम चाहिए ना मुझे दाम चाहिए बस पूरे भारत में भगवा से सजा हिदुस्तान चाहिए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को हिदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा ने कहा कि जयचंदों के झांसे में ना आकर हिदू समाज को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। भारत विश्व गुरु बनेगा, इसके लिए देशद्रोही ताकतों को कुचलने का जज्बा रखने की आवश्यकता है। मौके पर प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, हिदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, मंत्री शिवशरण सिंह, मनु मुंडा, शिवअवतार सिंह, मदन, ओमीन, उमेश व हिदू जागरण मंच हुरदा मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता और रनिया प्रखंड के स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें