Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khunti: PLFI के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 01 May 2023 11:03 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम जिला सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 अप्रैल की रात खूटी में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे की गिरफ्तारी हुई।

    Hero Image
    गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद।

    जागरण संवाददाता, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि 30 अप्रैल की रात खूटी जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे की गिरफ्तारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार कमांडर के बयान पर की गई त्वरित कार्रवाई

    गिरफ्तारी के बाद उसने अपने बयान में बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उपयोग किये जा रहे हथियारों को चाईबासा के गुदड़ी थाना और बंदगांव और थाना क्षेत्र में छुपाकर रखा गया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा जिला बल, खूंटी जिलाबल एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन की एक संयुक्त अभियान दल गठित किया गया है।

    छापेमारी में ये सामग्री बरामद

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संयुक्त अभियान दल द्वारा रात में छापामारी में अभियान संचालित किया गया और अभियान संचालन के क्रम में गुदड़ी थानान्तर्गत तेनतारी पहाड़, जंगली क्षेत्र से एक एचके 33 राइफल मैगजीन, 245 जिन्दा गोली, 2 चितकवरा पाउच, एक देशी पिस्टल, एक दूरबीन बरामद किया गया।

    इसके अलावा बंदगांव थाने के ग्राम सोगा से दो 315 बोर का देशी राईफल एवं मैगजीन तथा अन्य सामान बरामद किया गया। उक्त एरिया कमांडर के विरुद्ध चाईबासा जिला एवं खूंटी जिलान्तर्गत कुल 27 कांड अंकित है।

    comedy show banner