पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कहीं झांकी तो कहीं पहाड़ों में बसी हैं मां
खूंटी : महाअष्टमी के दिन खूंटी के विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़
खूंटी : महाअष्टमी के दिन खूंटी के विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी है। कहीं झांकियों में तो कही पहाड़ों के बीच बसी मां भवानी की प्रतिमा का भक्त दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। नेताजी सुभाष चौक, मिश्राटोली, पीपराटोली आदि पंडालों में मां गौरी की पूजा विधिवत रूप से गुरुवार को की गई। इस अवसर पर पंडालों में भी पूजा की गई। साथ प्रसाद व भोग का वितरण किया गया। सार्वजनिक दूर्गापूजा समिति नेताजी चौक, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति मिश्रा टोली, सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति पीपराटोली, श्रीश्री दुर्गा मां दुर्गापूजा समिति, श्रीश्री दुर्गापुजा समिति तोरपा रोड खूंटी टोली आदि जगहों पर भक्तों के लिए विशेष खाने के स्टॉल और मेला का आयोजन किया गया है। जिसका आनंद छोटे-छोटे बच्चों ने खूब लिया। इसके अलावा पीपीराटोली पूजा पंडाल से लेकर नेताजी चौक, भगत ¨सह चौक, तोरपा रोड तक अद्भूत विद्युत सज्जा की गई है। खूंटी विभिन्न पंडालों में मां भवानी के दर्शन को तोरपा, अड़की, रनियां, मुरहू, कर्रा, खूंटी आदि जगहों से लोग पंडाल घूमने आ रहे हैं।
-------
सेल्फी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अधिकांश पूजा पंडालों में सेल्फी जोन बनाया गए हैं। जहां मां भवानी के भक्त अपनी मोबाईल से तस्वीरें उतार रहे हैं और उसे फेसबूक और वव्हाट्स एप पर साझा कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन के और से भी सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
---------------
किस पंडाल में क्या है खास
सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल नेताजी चौक के पंडाल का प्रारूप कोलकाता के काल्पनिक मंदिर का है। पंडाल के प्रवेश द्वारा के दोनों और थर्माकोल से मछलीनुमा डिजाइन बना हुआ है। पंडाल में प्रवेश करते ही सोने से चमकती मां की प्रतिमा है। झुमर से सजे विद्युत सज्जा पंडाल को आकर्षित बना रहा रही है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत ¨सह चौक का पंडाल भी राजस्थान के काल्पनिक मंदिर का प्रारूप हैं। पंडाल के खासियत यह है कि पंडाल रस्सी से बना हुआ है। जिसमें थॉर्माकोल और बांस की कलाकारी की गई है। पंडाल में प्रवेश करते ही मां भवानी के चमचमाती प्रतिमा जो राजस्थान के मंदिरों और किलों की तरह प्रतीत हो रही हैं। पंडाल और मां भवानी के प्रतिमा दोनों की राजस्थान के कल्पनिक मंदिर का प्रारूप है। पंडाल के अंदर लगे झुमर जो 1900 के दशक की तरह प्रतीत हो रहे हैं। पंडाल का मुख्य आकर्षक का केंद्र बना हुआ हैं। श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति तोरपा रोड का पंडाल जो कोलकाता के दत्ता क्लब का प्ररूप है। पंडाल के उपर भगवान शिव की प्रतिमा बनाई गई हैं। जहां भक्त मां के दर्शन से पहले भगवान शिवशंकर के दर्शन करेंगे। पंडाल कपड़े, बांस, थार्मोकॉल आदि से बनाई गई हैं। इस पंडाल में मुख्य आकर्षक का केंद्र इसकी चलंत झांकी है, जिसमें मां भवानी महिषासुर का वध करती नजर आ रही है। इस चलंत झांकी को देखने हजारों के संख्या में भक्त उमड़ पड़े हैं। पंडाल के बाहर पंडाल घूमने आए मां भवानी के भक्तों के लिए कई प्रकार के पकवानों के स्टॉल लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।