Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharsawan Vidhan sabha Chunav result: खरसावां में दशरथ गागराई ने रचा इतिहास, बीजेपी उम्मीदवार को मिली मात

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 12:26 PM (IST)

    kharsawan Chunav result 2024 झारखंड की खरसावां सीट पर झामुमो ने जीत दर्ज की है। यहां से JMM पार्टी के उम्मीदवार दशरथ गागराई ने भाजपा के सोनाराम बोदरा को करारी मात दी। बता दें इससे पहले गागराई 2014 और 2019 में यहां से विधायक चुने गए थे। वहीं साल 2005 और 2009 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी।

    Hero Image
    खरसावां विधानसभा सीट में बीजेपी और झामुमो के बीच मुकाबला

    डिजिटल डेस्क, खरसावां। झारखंड की खरसावां विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट में से एक मानी जाती है। यहां पर झामुमो के दशरथ गागराई ने इतिहास रच दिया है। जेएमएम के प्रत्याशी ने भाजपा के सोनाराम बोदरा को 32615 वोटों के अंतर से हराया। खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली इस विधानसभा सीट में भाजपा और झामुमो प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा और झामुमो के बीच मुकाबला

    झारखंड विधानसभा के लिए 2005 में कराए गए चुनाव में यहां से भाजपा के अर्जुन मुंडा ने जीत हासिल की। 2009 के चुनाव में भाजपा के मंगल सिंह सोय ने जीत हासिल की। 2014 में यहां से झामुमो के दशरथ गागराई विधायक चुने गए। 2019 में दशरथ गागराई ने दोबारा जीत हासिल की। अब तक 4 बार हुए चुनाव में इस सीट से 2 बार भाजपा और 2 बार झामुमो ने जीत हासिल की है। इस बार के विधानसभा चुनाव में इस सीट से झामुमो के दशरथ गागराई ने जीत दर्ज की है। 

    कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

    झाममो के जीत पर खरसावां चांदनी चौक पर नेता व कार्यकताओं ने जमकर जश्न मनाया। झामुमो समर्थको ने झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के जीत की सूचना मिलते ही बाजे-गाजे के साथ खरसावां चांदनी चौक पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। समर्थको ने होली व दीवाली एक साथ मनाई। उसके बाद जुलूस के रूप में झामुमो समर्थकों ने खरसावां चौक पर मिठाईया भी बांटी। इस दौरान कई घंटो तक खरसावां जश्न का माहौल रहा।

    खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने पहला राउंड से बढ़त लेना शुरू किया, जो सातवें राउंड तक जारी रही। पहला राउंड में झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई को 7175 वोट मिला, जबकि भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 2179 वोट मिला। पहले से लेकर सातवें राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से 31,222 वोट की बढ़त लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर लिया था।

    सातवें राउंड तक झामुमों को 51,603 वोट मिले थें। जबकि भाजपा को 20,381 वोट मिले। आठवें राउंड के बाद भाजपा ने वापसी की, लकिन नौवें राउंड में झामुमों ने फिर बढ़त बनाई। दसवें राउंड में भाजपा ने मामूली बढत बनाकर फिर वापसी की, जो ग्गारहवे राउंड तक जारी रही। बारहवे राउंड में गागराई ने बढ़त बनाई। बारहवें राउंड से लेकर तेरहवें राउंड तक झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई ने बढ़त बनाए रखी। JMM प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से 32,615 वोट की बढ़त लेकर अपनी जीत दर्ज की।

    खरसावां विधानसभा सीट का इतिहास

    खरसावां विधानसभा सीट में पहला चुनाव 1995 में कराया गया था। तब यह सीट बिहार विधानसभा के हिस्‍से में आती थी। विभाजन के बाद 2000 में बने झारखंड राज्‍य में इसे शामिल कर दिया गया। सेराईकला खरसावां जिले में आने वाला यह इलाका 1650 में बसाया गया था। ब्रिटिशकाल के दौरान यह क्षेत्र उडि़या साम्राज्‍य का हिस्‍सा था। पर्वतीय और वनीय इलाका होने के चलते यह क्षेत्र वन्‍य जीवों और औषधीय वनस्‍पतियों का घर भी कहा जाता है।