Move to Jagran APP

झारखंड: 6 बच्चों की मां और तीन नाती-पोतों की दादी-नानी, महिला ने प्रेमी संग मिलकर रच डाली पति के कत्ल की कहानी

Mother Of Six Children Killed Her Husband रनिया थानांतर्गत सोदे पंचायत के मुखिया सुरसेन सुरीन के चचेरे भाई वासिल सुरीन (48 वर्ष) की गत मंगलवार की रात हुई निर्मम हत्या की गुत्थी को रनिया पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा ली।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainPublished: Sat, 08 Apr 2023 09:38 PM (IST)Updated: Sat, 08 Apr 2023 09:38 PM (IST)
महिला ने प्रेमी संग मिलकर रच डाली पति के कत्ल की कहानी

तोरपा (खूंटी), संवाद सूत्र: रनिया थानांतर्गत सोदे पंचायत के मुखिया सुरसेन सुरीन के चचेरे भाई वासिल सुरीन (48 वर्ष) की गत मंगलवार की रात हुई निर्मम हत्या की गुत्थी को रनिया पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा ली।

loksabha election banner

इस हत्याकांड को वासिल की पत्नी मरियम सुरीन ने अपने प्रेमी सिमोन आईंद के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी जरियागढ़ थानांतर्गत निधिया गांव निवासी और वर्तमान में गनपद नगर खादगढ़ा रांची में रहने वाले सिमोन आईंद को गिरफ्तार कर लिया है।

20 लाख के बीमा पर थी नजर

गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक वासिल सुरीन द्वारा कराए गए 20 लाख रुपये के बीमा राशि को हड़पने की नीयत से उसकी हत्या की गई थी।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक खून लगा सब्‍बल, एक स्कूटी और मृतक वासिल का टूटे मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन बरामद कर किए हैं।

यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने शनिवार को तोरपा थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। एसडीपीओ ने बताया कि गत बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रनिया सोदे रोड पर गोपला पुल के पास खून से लथपथ वासिल का शव बरामद किया था।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो खुला मामला

इस संबंध में स्वजनों के बयान पर रनिया थाना में बुधवार को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में घटना वाले दिन मंगलवार को वासिल के साथ सोदे साप्ताहिक हाट गई उसकी पत्नी मरियम के बयान पर पुलिस को संदेह हुआ। इसपर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया।

कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा तोरपा एसडीपीओ अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रनिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

छह बच्चों की मां है हत्यारोपित पत्नी

मृतक वासिल सुरीन ने एक साल पहले अपना 20 लाख रुपये का बीमा करवाया था। उत्तराधिकारी में पत्नी का नाम था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी मरियम सुरीन को भी थी।

इधर, मरियम का प्रेमी सिमोन आईंद को जब बीमा की राशि का पता चला तो बीमा के बीस लाख रुपये के लालच में तीन नाती-पोतों और छह बच्चों की मां ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वहीं, प्रेमी यानी सिमोन भी दो बच्चों का पिता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.