मुख्य सड़क से सटे गड्ढे दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
सड़क पर खोदे गए गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

मुख्य सड़क से सटे गड्ढे दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
जासं, खूंटी : शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम सड़कों में से एक डाक बंगला रोड में पाइपलाइन मरम्मती के लिए एक सप्ताह पूर्व खोदा गया गड्ढा गंभीर दुर्घटना दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी का ध्यान लगता है इस ओर से हट गया है। शायद यही कारण है कि एक सप्ताह पूर्व पक्की सड़क से सटे लगभग 12 फीट लंबा तीन फीट चौड़ा और चार फीट गहरे खोदे गए इस गड्ढे को एक सप्ताह बाद भी नहीं भरा गया है। इस स्थिति में पानी से लबालब भर चुके इस गड्ढे में आए दिन गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जहां पर यह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। उसके पास मौजूद दुकानों के संचालकों और आम लोगों ने बताया कि जलापूर्ति पाइप लाइन से पानी का लीकेज हो रहा था, इसे दुरुस्त करने के लिए नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा यह गड्ढा खोदा गया। लेकिन अब तक वहां ना तो पाइप लाइन का लीकेज दुरुस्त हो सका है, ना ही गड्ढा को भरा गया है। इस स्थिति में रोज सुबह शाम जहां हजारों लीटर पानी बेवजह बहकर बर्बाद हो रहा है, वहीं पानी से लबालब भरे गड्ढे भी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। लोगों का कहना है कि गड्ढा खोदे जाने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से ना तो गड्ढे की घेराबंदी की गई ना ही वहां पर ऐसा कोई निशानी लगाई गई जिससे लोग गड्ढे से सतर्क रह सके। गड्ढा को खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया था। यह तो गनीमत रही कि कुछ जागरूक लोगों ने गड्ढा के किनारे एक लाल झंडा लगा दिया है और उसके चारों ओर कुछ पत्थर रख दिए हैं। ताकि राहगीर गड्ढा से सतर्क रह सके। लोगों का कहना है कि अंधेरी रात में गुजरने वाले राहगीरों और दोपहिया वालों को काली सड़क से बिल्कुल सटे इस गड्ढे में गिरने की पूरी संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।