फुटबाल क्लब निधियां ने जीता खिताब
कर्रा प्रखंड की उड़ीकेल पंचायत में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन पंचायत की
कर्रा : कर्रा प्रखंड की उड़ीकेल पंचायत में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन पंचायत की मुखिया पुष्पा आइंद के द्वारा निधिया मैदान में रविवार को किया गया। तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच निधियां बनाम फुटबाल क्लब भुसुर के बीच खेला गया। इसमें निधिया की टीम ट्राइब्रेकर में विजेता बनी। मुख्य अतिथि उडिकेल पंचायत की मुखिया पुष्पा आइंद ने कहा कि प्रतियोगिता में पंचायत की 16 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनल खेलनेवाली टीमों को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।