Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग दुर्घटना में पांच घायल, दो रिम्स रेफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 10:06 PM (IST)

    जिले में रविवार को अड़की खूंटी और कर्रा में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से र ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलग-अलग दुर्घटना में पांच घायल, दो रिम्स रेफर

    जासं, खूंटी : जिले में रविवार को अड़की, खूंटी और कर्रा में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अड़की प्रखंड के डोल्डा से टीकाकरण शिविर से वापस लौट रहे स्वास्थ्य टीम का टीकाकरण वाहन तेज ढलान वाली सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में वाहन के चारों चक्के ऊपर थे। वाहन पर चालक के अलावा दो एएनएम सवार थी। वाहन के पलटने से दोनों एएनएम गीता केरकेट्टा और जिदानी कंडीर को चोट लगी है, जबकि चालक सुरक्षित है। वाहन पलटने के बाद वे वाहन पर ही फंसे थे। ग्रामीणों की मदद से बाद में सभी को बाहर निकाला गया। सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र होने के कारण वहां ना मोबाइल का नेटवर्क था और ना सड़क पर वाहन ही मिल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीरबांकी स्थित सीआरपीएफ शिविर को दिया। इसके बाद सीआरपीएफ का एंबुलेंस घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घायल एएनएम से मिले और जांच के बाद उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिया। वहीं खूंटी के पिपराटोली में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार महिला घायल हो गई। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे बेहतर दलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया। तीसरी सड़क दुर्घटना कर्रा थाना क्षेत्र के चांपी बाजार के समीप घटी। यहां एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलनट गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार फदी गांव के रहने वाले उदय सांगा और राई निवासी विजय टूटी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के बाद विजय टूटी को गंभीर स्थिति के कारण रिम्स रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें