भंडारे के साथ श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का समापन
करकट्टा शिव मंदिर में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ रविवार को हवन पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया।
संसू, खलारी : करकट्टा शिव मंदिर में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ रविवार को हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। पिछले सात दिनों से रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन व हवन कराया गया। अंतिम दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हवन समाप्ति के बाद रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज का पूजन व आरती किया गया। समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। विधायक समरीलाल ने भोजन परोसकर भंडारे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणादायक है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है। यज्ञ में आकर मुझे भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। देर रात तक भंडारा चलता रहा। हजारों श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पूड़ी व बुंदिया ग्रहण किए। यज्ञ कराने आए सभी विद्वान ब्राह्मणों का यज्ञ कमेटी ने विदाई दिया। यजमान के रूप में पिंटू सिंह व सुधीर सिंह सपत्नीक बैठे थे। यज्ञ समापन के अवसर पर पारसनाथ पाडेय, कामता सिंह, उज्ववल सिंह, प्रमुख सोनी तिग्गा, रविंद्र पासवान, राकेश सिंह, गुड्डू पाडेय, जनेश्वर पासवान, हरगोबिंद पासवान, उमेश शर्मा, संजय तिवारी, रवींद्रनाथ पासवान, विशाल पासवान, सुमित सिंह, गौरव सिंह, गोलू सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, मनीष सिंह, अवधेश पासवान, राजेश कुमार, विनोद राम, कामदेव प्रसाद, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
---
सुदामा की कथा से दोस्ती, प्रेम और भक्ति का रस छलकता है
खलारी : श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए आचार्य अनंताचार्य ने कहा कि इस कथा में दोस्ती, प्रेम और भक्ति का रस छलकता है। दोस्ती अर्थात जहा विश्वास की बुनियाद हो, प्रेम अर्थात जहा श्रद्धा हो और भक्ति अर्थात जहा समर्पण हो। कथा के दौरान सुदामा चरित्र की झाकी दिखाई गई। कथा सुनने आए श्रद्धालुओं ने सुदामा को दान स्वरूप पैसा और कपड़ा दिया। माता काली की भी एक झाकी दिखाई गई। अंत में भागवतजी की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इधर योगगुरु अनिल तिवारी ने योग सिखाने के दौरान कहा कि शरीर स्वस्थ रखना है तो नित्य क्रिया की तरह योग को भी जीवन में अपना लें।
---
करकट्टा देवी मंडप में होगा शतचंडी यज्ञ, कमेटी गठन कल
खलारी: प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी करकट्टा देवी मंडप में चैत्र नवरात्रि सह शतचंडी महायज्ञ करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर रविवार को देवी मंडप परिसर में एक बैठक की गई। बैठक में धूमधाम से यज्ञ करने तथा सफल आयोजन के लिए 16 मार्च को संध्या पाच बजे बैठक कर यज्ञ कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया। कमेटी गठन में खलारी प्रखंड के समस्त श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।