Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूंटी में दर्दनाक हादसा: ढलान पर दो बार पलटी सवारियों से भरी गाड़ी; दंपती सहित चार की मौत; कई जख्मी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 27 May 2023 03:36 PM (IST)

    Khunti Road Accident घायलों के अनुसार सभी सवारी एक वाहन नें सवार होकर सायको साप्ताहिक हाट से लौट रहे थे। तभी गाड़ी घाटी में ढलान पर सड़क पर दो बार पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। नशे में होने के कारण चालक का घाटी के तीखे ढलान पर वाहन से नियंत्रण छूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में दो बार पलट गई।

    Hero Image
    Khunti Road Accident: खूंटी में सड़क हादसे में चार की मौत

    जागरण संवाददाता, खूंटी। खूंटी के एक गांव में शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। घाटी के तीखे ढलान पर यात्रियों से भरी एक सवारी गाड़ी पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि सायको से अड़की के रायटोड़ांग होते हुए चाटम हुटूब गांव की ओर जाने वाले जंगली क्षेत्र के पक्की सड़क पर यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक सवारी घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने वालों में अड़की थानांतर्गत ग्राम मदहातु टोला मलूटी के ग्राम प्रधान गिदीयोन भेंगरा (38 साल) और उसकी पत्नी सेतेंग भेंगरा (37 साल) की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल चाटम हुटूब गांव के बिरसा टोपनो (35 साल) और मोती चुटिया पूर्ति (18 वर्ष) नामक युवती की मौत देर रात सदर अस्पताल खूंटी में इलाज के दौरान हुई।

    आठ ग्रामीणों का खूंटी में चल रहा इलाज

    दुर्घटना में घायल हुए आठ ग्रामीणों का इलाज सदर अस्पताल खूंटी में किया जा रहा है। चाटम हुटूब गांव के शंकर पहान, राजा नायक, महादेव नायक, सिनी टोपनो, नौरी चुटिया पूर्ति, पांडी नायक, बिजला मुंडा और 10 वर्षीय बच्चा अजय नायक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    इसके अतिरिक्त अन्य कई ग्रामीण भी मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वे लोग दूसरे वाहन से अपने घर को रवाना हो गए।

    इधर, घायलों ने बताया कि वे सभी सायको साप्ताहिक हाट से शुक्रवार शाम उक्त वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। घायलों के अनुसार सवारी वाहन का चालक नशे में वाहन चला रहा था।

    लोगों का आरोप-नशे में था चालक

    सवारियों का आरोप है कि नशे में होने के कारण चालक का घाटी के तीखे ढलान पर वाहन से नियंत्रण छूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में दो बार पलट गई। दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

    स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना अड़की थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर अड़की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास से आए ग्रामीणों की मदद से घायलों को उठाकर अन्य वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा।

    हादसे के बाद चालक फरार

    दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में मरे चारों के शव का शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner