Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्तन कारीगरों के बीच आर्टिसन कार्ड का वितरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 06:49 PM (IST)

    प्रखंड अंतर्गत ग्राम जरियागढ़ में बुधवार को 45 बर्तन कारीगरों के बीच आर्टिसन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान उन्हें पीएमइजीपी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

    बर्तन कारीगरों के बीच आर्टिसन कार्ड का वितरण

    कर्रा : प्रखंड अंतर्गत ग्राम जरियागढ़ में बुधवार को 45 बर्तन कारीगरों के बीच आर्टिसन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान उन्हें पीएमइजीपी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

    मौके पर उन्हें आर्टिसन कार्ड के लाभ के विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया। बताया गया कि इससे सहज रूप से लोन प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ने में इससे सहायता मिल सकती है। कार्ड प्राप्त कर शिष्य परंपरा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी सुगमता से भाग लिया जा सकता है। साथ ही उन्हें टूल आदि प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य लाभ की भी जानकारी दी गई। इसी क्रम में उन्हें आर्टिसन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के सम्बंध में भी बताया गया। इसमें आधार कार्ड, बैंक एकाउंट पास बुक (उपलब्ध होने की स्थिति में), मोबाइल नंबर, आवासीय पता, दो पासपोर्ट साइज फोटो व पुराना आर्टिसन कार्ड (आवश्यकता के अनुरूप)। इसके साथ ही इस दौरान आर्टिसन कार्ड के लिए 39 नए आवेदन प्राप्त किए गए। मौके पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक आतेन विश्वासी तोपनो तथा प्रखंड उद्यमी समन्वयक संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें