रोजगार मेले में 115 युवाओं को मिला नियोजन पत्र, 820 की हुई काउंसिलिंग
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में 115 उम्मीवारों को काउंसिलिंग कर नियोजन पत्र सौंपा गया।
जागरण संवाददाता, खूंटी : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में 115 उम्मीवारों को काउंसिलिंग कर नियोजन पत्र सौंपा गया। नगर भवन खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 820 युवाओं का पंजीकरण कर काउंसिलिंग की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मौके पर उन्होंने बताया कि कौशल युवाओं का सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र है, जिससे गरीबी, बेरोजागारी जैसी गंभीर समस्याओं का निवारण संभव है। उन्होंने देशभर से आए 32 कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल का प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया और नियुक्ति पत्र पाने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से आए कार्यक्रम प्रबंधक हस्नयन वारसी ने परियोजना के केंद्र बिदुओं की जानकारी दी। मेले में देशभर के 32 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने युवाओं को आठ से 16 हजार प्रति माह तक का रोजगार मुहैया कराया है। युवाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, वेल्डिग मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, डिलीवरी स्टाफ, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, सिक्युरिटी गार्ड, हेल्पर व अन्य योग्य कामों के लिए नौकरी मुहैया कराई गई। मेले में कुल 18 स्टाल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों व प्रशिक्षण क्रियान्वन संस्थाओं ने युवाओं की काउंसिलिंग की। मेले में पलाश और अदिवासियों के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया था।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से युवा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सिलाई, सहायक इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, ड्राइविग, जेनरल ड्यूटी सहायक आदि जैसे कौशल वर्धन के लिए उम्मीदवारों का पंजीकरण भी किया गया है। 18 से 35 वर्ष तक के युवा अपने-अपने योग्यता के आधार पर निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन भर कर विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण किया। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को कौशल के आधार पर उचित नौकरी भी दिलाए जाने का प्रावधान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।