स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए सत्यापन की चलेगी मुहिम
जामताड़ा मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 के लिए प्रखंड जिला व राज्य स्तरीय सत्यापन कार्य शुरू होगा। राज्य के विभिन्न 24 जिले में पांच स्टार प्राप्त करनेवाले 928 विद्यालय वहीं चार स्टार प्राप्त करनेवाले 5668 चयनित स्कूलों का अंतर जिला सत्यापन करने का निर्णय राज्य मुख्यालय ने लिया है।
जामताड़ा : मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 के लिए प्रखंड, जिला व राज्य स्तरीय सत्यापन कार्य शुरू होगा। राज्य के विभिन्न 24 जिले में पांच स्टार प्राप्त करनेवाले 928 विद्यालय वहीं चार स्टार प्राप्त करनेवाले 5668 चयनित स्कूलों का अंतर जिला सत्यापन करने का निर्णय राज्य मुख्यालय ने लिया है। स्कूल में उपलब्ध स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एप में अपलोड की थी। अपलोड की गई गतिविधियों व उपलब्ध संसाधन व सुविधाओं के मूल्यांकन के उपरांत प्रत्येक विद्यालय को अलग-अलग रैंकिग दी जाएगी। 60 से 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पानेवाले विद्यालयों का जिलास्तरीय सत्यापन किया जाना है।
-- राज्य मुख्यालय से अधिकारी प्रतिनियुक्त : सत्यापन कार्य के लिए अंतर जिला के शिक्षा विभाग व परियोजना पदाधिकारी को राज्य मुख्यालय ने प्रतिनियुक्त किया है। 15 से 25 जनवरी तक अंतर जिला सत्यापन ऑनलाइन होगा। जामताड़ा जिले में पांच स्टारवाले 24 विद्यालय जबकि चार स्टारवाले 162 विद्यालय चयनित है। अंतर जिला सत्यापन इन्हीं विद्यालयों का किया जाना है। जामताड़ा जिले में चयनित विद्यालयों के सत्यापन की जिम्मेदारी गोड्डा जिला के पदाधिकारी को दी गई है। जबकि जामताड़ा के पदाधिकारी को गोड्डा जिला का दायित्व दिया गया है। राज्यस्तर पर अंतिम सत्यापन 16-25 फरवरी तक होगा। इसके आधार पर मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन किया जाएगा। इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के स्कूलों को एक से दो लाख रुपये पुरस्कार राशि देने का प्रावधान है।
--- प्रखंडों से एक-एक स्कूलों का होगा चयन : वन स्टार (35 फीसदी से नीचे) स्कूल को खराब व सुधार की जरूरत, टू स्टार (35 से 50 फीसदी) को ठीक है व सुधार की आवश्यकता, थ्री स्टार (51 से 74 फीसदी) अच्छा है सुधार की गुंजाइश, फोर स्टार (75 से 89) बहुत अच्छा, फाइव स्टार (90 से 100) उत्कृष्ट का दर्जा दिया जाएगा।
अंतर जिला सत्यापन को रवाना हो रहे एपीओ उज्ज्वल मिश्र ने बताया कि स्कूल परिसर में स्वच्छ वातावरण निर्माण व छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं में स्वच्छता संबंधित व्यवहार परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक की ओर से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एप में अपलोड की गई जानकारी के आधार पर विभिन्न बिदुओं का सत्यापन विद्यालय भ्रमण कर अंतर जिला पदाधिकारी करेंगे फिर उसे ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।