असंगठित कर्मकार बच्चे मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से वंचित
जामताड़ा असंगठित कर्मकारों के बच्चों को अध्ययन में परेशानी से बचाने को कक्षा एक से बारहवीं कक्षा तक मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति र ...और पढ़ें

जामताड़ा : असंगठित कर्मकारों के बच्चों को अध्ययन में परेशानी से बचाने को कक्षा एक से बारहवीं कक्षा तक मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि देने का प्रावधान है। श्रमिकों में जागरूकता का अभाव व विभागीय उदासीनता के कारण जिले के अधिकांश बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में 15000 असंगठित कर्मकार पंजीकृत हैं। इसके बाद भी पिछले वर्ष 2018-19 में जिले में किसी भी बच्चे को छात्रवृत्ति राशि का लाभ नहीं मिल पाया। जबकि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभाग प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक बच्चे छात्रवृत्ति राशि से लाभान्वित हों। लेकिन अब तक महज महज 80 बच्चों को छात्रवृत्ति राशि मिल पाई है। शेष बच्चों को छात्रवृत्ति राशि 31 मार्च से पूर्व देने की विभागीय प्रक्रिया चल रही है।
सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों में अध्ययनरत असंगठित कर्मकारों के वैसे बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा जिनका निबंधन दो माह पूर्व हो गया है। एक से बारह तक के छात्र-छात्राओं को कक्षा के अनुरूप राशि मिलेगी। पहली कक्षा के बच्चों को 250 रुपये तो इंजीनियरिग व मेडिकल में अध्ययनरत बच्चों को 8000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। इस योजना का प्रचार-प्रसार श्रम विभाग कर रहा है।
--- जिले में 11300 असंगठित कर्मकार : जामताड़ा के श्रमिक निबंधन कराने में कम रूचि ले रहे हैं। बावजूद जिले के छह प्रखंडों में 11300 असंगठित कर्मकारों ने श्रम विभाग में निबंधन कराया है। श्रम विभाग की निबंधन प्रक्रिया प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रही है। निबंधित असंगठित कर्मकार के करीब 5200 बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। इससे पूर्व योजना चलाने का निर्देश श्रम विभाग को राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुआ। लेकिन आवंटन उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्यक्रम सुस्त पड़ गया था।
--- वार्षिक छात्रवृत्ति राशि का निर्धारण : कक्षा एक से चार तक के छात्र-छात्राओं के लिए 250 रुपये, कक्षा पांच से आठ के छात्र को 500 रुपये जबकि छात्रा को 950 रुपये, नौवीं के छात्र को 700 व छात्रा को 1100 रुपये, 10वीं के छात्र को 1400 व छात्रा को 1800 रुपये, 11वीं व बारहवीं के छात्र को 3000 छात्रा को 3400 रुपये मिलेंगे। वहीं उच्च शिक्षा, गैर तकनीक व गैर व्यवसायिक पाठयक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 4000 रुपये वार्षिक मिलेंगे। इंजीनिरिग व मेडिकल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 8000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति राशि निर्धारित है।
वर्जन..
---मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत अधिक से अधिक असंगठित कर्मकार के बच्चों को लाभ देने को श्रम विभाग जिला व प्रखंड स्तर पर कार्य कर रहा है। राज्य मुख्यालय से आवंटन मिल चुका है। शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी कर बच्चों के बैंक खाता में छात्रवृत्ति राशि भेजी जाएगी।
शैलेंद्र कुमार साह, श्रम अधीक्षक जामताड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।