आदिवासी धर्मगुरुओं ने थामा आजसू का दामन
आदिवासी धर्मगुरुओं ने थामा आजसू का दामन ...और पढ़ें

आदिवासी धर्मगुरुओं ने थामा आजसू का दामन
संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के बोरवा पंचायत के तेतरिया टांडगांव में आदिवासी समाज के गुरु बाबा रामेश्वर हांसदा के नेतृत्व में कई गांव के आदिवासी धर्म गुरुओं ने आजसू पार्टी में योगदान किया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने धर्मगुरु बद्रीनाथ हांसदा, किशोर हांसदा, सुनील हांसदा, सुतलाल बास्की, शिवचरण टुडू, बानेश्वर मुर्मू, राजेन सोरेन, गुरु बाबा पर्वतपुर, नरेश बेसरा, चांद हांसदा, जगजीवन बेसरा को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित आदिवासी बंधुओं को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि धर्म गुरुओं के कारण ही आज आदिवासी समाज की सभ्यता और संस्कृति जिंदा है। इस भौतिकवादी युग में भी आदिवासी समाज सरना धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। धर्म गुरु अनुयायियों के साथ मिलकर गांव में रहनेवाले हमारे आदिवासी समाज के बंधुओं को संस्कृति और धर्म के क्रियाकलापों से अवगत कराते हैं। आज इन्ही धर्म गुरु के कारण बहुत सारे आदिवासी परिवार शराब और मांस मदिरा से अपने को दूर रहकर सदाचार की जिंदगी व्यतीत करते हैं। सरकार अन्य समाज के मठ मंदिरों की तरह इन आदिवासी धर्म गुरुओं को भी सहयोग दें, जिससे इनके नेतृत्व में आदिवासी समाज अपने धर्म के प्रति जागरूक हो सकें। आज इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति धर्म गुरुओं का आजसू पार्टी को जो आशीर्वाद प्राप्त हुआ, आने वाले समय में निश्चित रूप से जामताड़ा विधानसभा में आजसू का संगठन मजबूत होगा । आने वाले समय में सभी धर्म गुरुओं के लिए जो भी करना होगा, व्यक्तिगत रूप से हमेशा के लिए उपस्थित रहूंगा। मौके पर आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी, मीडिया प्रभारी मिथुन मंडल, अर्जुन मंडल, किशोर मंडल के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।