Jamtara: सरना धर्म कोड और मरंगबुरू पर अधिकार को लेकर रोकी ट्रेनें, आदिवासियों ने कहा-जारी रहेगा यह आंदोलन
Tribal Rail Roko Protest सरना धर्म जागरण के समर्थकों ने झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी को कासीटांड़ में ही रोके रखा। आदिवासी सेंगल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी यह आंदोलन जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। सरना धर्मकोड और मरंगबुरू को लेकर आदिवासी आंदोलन पर उतर गए हैं। आदिवासी सेंगल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जामताड़ा के कासीटांड़ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-नई दिल्ली रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया। तख्तियां लिए सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पटरी पर खड़े हो गए और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।
इस दौरान सरना धर्म जागरण के समर्थकों ने झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी को कासीटांड़ में ही रोके रखा। सभी 'सरना धर्म कोड लागू करने और मरांग बुरू बचाओ' के नारे लगा रहे थे। आदिवासी सेंगल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरना धर्म कोड लागू होने और पारसनाथ पहाड़ पर जैन समुदाय का प्रभुत्व और एकाधिकार समाप्त होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान रेलवे की ओर से भारी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। मौके पर जामताड़ा टाउन थाने की पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। इसके अलावा आदिवासी सेंगेल अभियान के सैकड़ों लोगो ने खड़गपुर रेल मंडल के खेमासूली स्टेशन में शनिवार की सुबह 6.30 बजे से और आद्रा रेल मंडल के काटाडीह स्टेशन में सुबह 6:45 बजे से रेल चक्का जाम कर दिया।
.jpg)
आदिवासी सेंगेल के लोग अपनी मांगों को लेकर रेल लाइन में बैठ गए। रेल चक्का जाम होने के कारण रेल प्रशासन ने 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि छह ट्रेन के रुट को डायवर्ट कर दिया गया।
आज यह ट्रेनें हुई रद्द
- ट्रेन नंबर 08055 खड़गपुर टाटा पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा-बड़बील जनशतब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 08071 खड़गपुर टाटा पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 08054 खड़गपुर टाटा पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 08060 टाटा खड़गपुर पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 12814 टाटा-हावड़ा एक्सप्रेस)
- ट्रेन नंबर 08160 (टाटा-खड़गपुर पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 18183 टाटा-दानपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 18116/18115 चक्रधरपुर गोमो मेमू एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12022 बड़बील हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 08014 चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 08013 टाटा चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन नंबर 08174 टाटा आसानसोल मेमू
ये ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेगी
ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस डाइवर्ट रूट खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशीला, मुरी, हटिया, राउरकेला होते हुए पुणे तक जाएगी।
ट्रेन नंबर 12820 आनंदविहार भुवनेश्वर ओड़िसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डाइवर्ट रूट गोमो, आद्रा, मिदनापुर, हिजली, भद्रक होते हुए भुवनेश्वर जाएगी।
ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल टाटा, चाड़िल, मूरी, बोकारो, भोजूडीह, आद्रा, मिदनापुर, खड़गपुर होकर हावड़ा तक जाएगी।
ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस डाइवर्ट रूट चांडील, मूरी, कोटशीला, पुरूलिया, आसानसोल होते हुए पटना जाएगी।
ट्रेन नंबर 12876 आनंदविहार पूरी नीलांचल एक्सप्रेस टाटा, राजखरस्वा, जरूली, होते हुए पुरी जाएगी।
ट्रेन नंबर 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस डाइवर्ट रूट आद्रा, भोजुडीह, चन्द्रपुरा, बोकारो, मुरी, चांडील होकर चक्रधरपुर पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।