Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamtara Train Accident: आग लगने की सूचना पर खींची जंजीर, अफरातफरी में उतरी भीड़ से होकर गुजर गई ट्रेन; PHOTOS

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 10:02 PM (IST)

    Train Accident in Jharkhand भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री ने जंजीर खींच दी। अफरातफरी में यात्री ट्रेन के रॉन्ग साइड में कूदने लगे। इसी दौरान कई यात्री आसनसोल से जसीडीह की ओर से जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

    Hero Image
    आग लगने की सूचना पर खींची जंजीर, अफरातफरी में उतरी भीड़ से होकर गुजर गई ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा । Train Accident in Jharkhand । भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन (Bhagalpur-Yesvantpur Train) में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री जंजीर खींच दी और अफरातफरी में यात्री की भीड़ ट्रेन से रॉन्ग साइड में कूदने लगे। इसी दौरान आसनसोल से जसीडीह की ओर से जा रही ईएमयू पैंसेजर ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं। जबकि, इस भयावह हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मृतकों के पास मिले आधार कार्ड की मदद से दोनों की शवों की शिनाख्त कर ली गई है।

    दोनों शवों को जामताड़ा आरपीएफ की टीम एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा ले जाया गया। जबकि जामताड़ा आरपीएफ के अनुसार, घायलों को ट्रेन से ही आसनसोल भेजे जाने की सूचना है।

    हादसा बुधवार की शाम 6:40 बजे आसनसोल रेल मंडल के जामताड़ा से सटे कालाझरिया गांव के समीप हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। हजारों की संख्या की स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

    पटरियों पर क्षत-विक्षत मिले शव

    स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुुंची करमाटांड़ा, जामताड़ा सदर और आरपीएफ की टीम ने शवों की तलाश शुरू की। तकरीबन घंटेभर बाद दो शव पटरियों पर क्षतविक्षत अवस्था मिली। दोनों ही शवों को एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा भेजा गया है।

    अंग एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की जांच करेगी रेलवे की जांच टीम

    जामताड़ा के काशीटांड में ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत के बारे में पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम सात बजे ट्रेन संख्या 12254 चेनपुलिंग के कारण रुकी थी। चेन पुलिंग क्यों किया था इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है।

    पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसा विद्यासागर व काशीतांड़ के बीच पोल संख्या 269/19 के पास अंग एक्सप्रेस को कुछ लोगों ने चेन पुलिंग कर रोक दिया था। उससे लोग उतर रहे थे और दूसरी तरफ से आ रही आसनसोल झाझा मेमू ट्रेन की चपेट में यह लोग आ गए।

    उन्होंने यह भी बताया है कि डाउन लाइन में डीएमटी ने गिट्टी अनलोडिंग का काम किया है। चेन पुलिंग किस परिस्थिति में किसने की इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Train Accident: जामताड़ा रेल हादसे पर CM चंपई सोरेन ने जताया शोक, बोले- दुखद खबर से मन व्यथित

    Jharkhand Train Accident: झारखंड में पहले भी हो चुके रेल हादसे, कहीं टूटा रेड सिग्नल तो कहीं नदी में जा गिरा इंजन

    जामताड़ा में दर्दनाक हादसा: 12 लोगों पर चढ़ी ट्रेन , आग लगने पर बोगी से ट्रैक पर कूदे थे यात्री