दलचक में बंद स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक
संवाद सहयोगी कुंडहित (जामताड़ा) कोरोना महामारी में बंद स्कूलों के दौरान पंद्रह दिनों

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा)
: कोरोना महामारी में बंद स्कूलों के दौरान पंद्रह दिनों से कुंडहित प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दलचक में शिक्षक बच्चों को बुलाकर पठन-पाठन करवा रहे हैं। शिक्षक की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। कोरोना महामारी में बचाव को लेकर सरकार ने मार्च 2021 से सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। ताकि छोटे- छोटे बच्चे सुरक्षित रह सकें। इस बीच प्राथमिक विद्यालय दलचक के शिक्षक कृत्यानंद झा वर्ग एक से पंचम के बच्चों को विद्यालय में बुलाकर पढ़ाई करवाने की पहल शुरू की है। उनकी सोच है कि स्कूल में ऐसे बैठने से अच्छा है कि बच्चों को पढ़ाया जाए। कोरोना का संक्रमण अब क्षेत्र में नहीं है। अभिभावक जिस दिन से चाहेंगे बच्चों को पढ़ाना बंद कर देंगे।
बताया गया कि बच्चों को नियमित सुबह आठ बजे से 12 बजे तक वे पढ़ाते हैं। इससे ग्रामीण अभिभावक व बच्चों में भी पढ़ाई के प्रति उत्साह है। विद्यालय के कुछ अभिभावक नाम न छापने की शर्त पर बताया कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद हो जाने से बच्चों को पढ़ाई- लिखाई चौपट हो चुकी है। 15 अगस्त से पहले विद्यालय के सचिव कृत्यानंद झा गांव में आकर अभिभावक व बच्चों को विद्यालय भेजने को प्रेरित किया। बच्चे अब नियमित विद्यालय आकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे। किसी बच्चों को कोरोना का डर नहीं है। लगभग तीस स्कूली बच्चे नियमित गुरुजी से पढ़ने पहुंच रहे हैं। ---क्या कहते है शिक्षक : शिक्षक कृत्यानंद झा ने बताया विद्यालय आकर सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक बैठकर रहने से अच्छा बच्चों को साथ में बैठना ठीक है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी पूरी हो रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।