नारायणपुर थाना के छोटा बाबू का वैवाहिक विवाद कोर्ट से पहुंचा थाना
जामताड़ा नारायणपुर थाना के दरोगा छोटा बाबू मनोहर पासवान का वैवाहिक विवाद कोर्ट से था

जामताड़ा : नारायणपुर थाना के दरोगा छोटा बाबू मनोहर पासवान का वैवाहिक विवाद कोर्ट से थाना पहुंच गया है। पत्नी व पति दोनों ने कोर्ट में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। अब कोर्ट ने जांच के लिए दोनों मामला थाना के हवाले कर दिया है।
दारोगा की दूसरी पत्नी पत्नी मूर्ति देवी ने धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना को लेकर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कराया है। मूर्ति देवी ने दिए आवेदन पत्र को बताया है कि 2019 में आरोपित छोटा बाबू मनोहर पासवान नारायणपुर थाना में कार्यरत थे और उनसे संपर्क में आए। माता पिता की राजी-खुशी पर उनके साथ शादी 13 मार्च 2020 को करमदाहा मंदिर में हुई। डेढ़ साल तक ठीक से रखा गया। सर्विस बुक में नाम चढ़ाने की बात करते तो आरोपित पति अनाप-शनाप बातें करते थे। इसी बीच पति से पूछे जाने पर बताया कि पूर्व में उनकी शादी हुई थी। पहली पत्नी मर चुकी है। उनसे तीन बेटा एक बेटी है। आरोप लगाया कि शादी से पूर्व इन बातों को छुपा कर शादी रचाई। इसके बाद प्रताड़ित करने लगे। खाना कपड़ा देना भी बंद कर दिया। पहली जून 2021 को आरोपित ने गलत तरीके से फोटो खींचकर 100000 रुपये की मांग की। नहीं देने पर फोटो वायरल करने की बात कहकर धमकी दी। 15 जून को इसी बात को लेकर झगड़ा- झंझट हुआ और गहना जेवर छीनकर पति ने भगा दिया। नौ अगस्त के दिन पंचायती भी हुई, लेकिन वे नहीं आए।
इधर इसी मामले को लेकर छोटा बाबू दारोगा मनोहर पासवान ने भी अपनी पत्नी मूर्ति देवी, उसके पिता जमुना राय, सहेली मंजू देवी और निर्मला देवी पर मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन पत्र में दारोगा ने अदालत को बताया है कि 13 मार्च को 2020 को आरोपित पत्नी मूर्ति देवी के साथ उनकी शादी करमदाहा मंदिर में हुई थी। शादी के कुछ दिन तक ठीक रहा। उसके बाद अपने सहेली मंजू देवी के साथ घर में बगैर बताए इधर-उधर घूमने चली जाया करती थी और फिजूलखर्ची करती थी। इसी को लेकर जब उसे मना किया जाता था तो अपशब्द का इस्तेमाल करती थी। उनकी ड्यूटी के में जाने के बाद अपनी सहेली के साथ मिलकर घर में रखे वर्दी पहनकर डांस करती और वीडियो बनाती थी। इसे लेकर मेरे द्वारा मना किया गया। 15 जुलाई 2021 को ऐसे ही घटना को अंजाम दे रही थी तो डांटने पर पत्नी गुस्से से ढाई लाख रुपये के गहने और 300000 रुपये नकद घर से लेकर चली गई। दारोगा ने अदालत को बताया कि उनकी पहले भी शादी हुई थी। उनसे एक बच्चा भी है। उन्हें झूठ बोलकर और धोखे में रखकर उसने और उसके घर वाले ने शादी रचाई है। अदालत ने दोनों मामले को जांच के लिए संबंधित थाना भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।