Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा, 3 घंटे बंधक बनाकर पुलिस के हवाले किया

    By Antim ChaudharyEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Thu, 30 Oct 2025 03:12 PM (IST)

    जामताड़ा के नारायणपुर में ग्रामीणों ने एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की और उसे स्कूल में बंधक बना लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को ग्रामीणों से छुड़ाया और थाने ले गई। छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को पीटा

    संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा)। जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमजोरा के सहायक अध्यापक उदय किशोर सिंह को गुरुवार को ग्रामीणों ने छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद तकरीबन तीन घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद नारायणपुर थाना की पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को पहले शांत करने का प्रयास किया। इसके बाद दोपहर दो बजे के बाद सहायक अध्यापक को स्कूल से बाहर निकाल कर स्थानीय थाने लाया गया।

    ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक अध्यापक को इससे पहले भी ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में दाे बार चेतावनी दी गई थी। बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे। लगातार सातवीं कक्षा के छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे और शारीरिक संबंध बनाने को दबाव दे रहे थे।

    इस कारण छात्रा पिछले 25 दिनों से विद्यालय नहीं जा रही थी। छात्रा से अभिभावक ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो वह पहले फफक कर रो पड़ी फिर शिक्षक की करतूत बताई। उसने सहायक अध्यापक का आपत्तिजनक वाट्स-एप चैट भी दिखाया। इसमें कई आपत्तिजनक कमेंट भी हैं। साथ ही उसे घर आने का आफर भी आराेपित शिक्षक दे चुका है।

    ग्रामीणों की मानें तो इस सहायक अध्यापक की करतूत से शिक्षक-विद्यार्थी का पवित्र रिश्ता कलंकित हुआ है। इसके विरोध में गुरुवार को शिक्षक से पूछा गया तो वह मानने को तैयार नहीं हुए। इस पर ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहले सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई की बाद में पुलिस को सौंपा दिया। देर रात में इस मामले में छात्रा के पिता ने नारायणपुर थाने में आवेदन दिया है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई है।


    छात्रा के पिता ने आवेदन दिया है। आरोपित शिक्षक का ग्रामीणों की चंगुल से बाहर कर थाना लाया गया है। शिक्षक का मेडिकल कराया गया। देर रात में जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। -  मुराद हसन, थानेदार, नारायणपुर

    अमजोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक छेड़खानी आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था, ऐसी सूचना मिली है। इसकी जांच कर आरोपित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। - विकेश कुणाल प्रजापति, डीएसई, जामताड़ा