कोहरा से बचाव के लिए फसल में इंडोफिल-45 दवा का करें छिड़काव
कुंडहित (जामताड़ा) बीते दो दिन बूंदा-बांदी के बाद मंगलवार को अचानक पारा गिरने से ठंड ब

कुंडहित (जामताड़ा) : बीते दो दिन बूंदा-बांदी के बाद मंगलवार को अचानक पारा गिरने से ठंड बढ़ने लगी है। मंगलवार की सुबह से ही क्षेत्र में कोहरे का प्रकोप देखने को मिला। सुबह नौ बजे तक कोहरा छाए रहने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। साथ ही सड़कों पर छोटे, बड़े वाहनों का आवागमन भी कम देखने को मिला। अचानक मौसम में आए इस परिवर्तन की वजह से क्षेत्र के किसानों की चिता बढ़ गई है।
खेत में लगी आलू, मटर, सरसों समेत अन्य सब्जियों की फसलों को कोहरे से नुकसान का अनुमान है। आमलदही गावं के किसान स्वपन बाउरी, गौतम मंडल, खैरापाड़ा के भरत गोराई व मंटू गोराई ने बताया कि अचानक मौसम बदलने से ठंड तो बढ़ गई। साथ ही कोहरा बढ़ने से खेत में लगी आलू, सरसों समेत गोभी, मूली, मटर, बैगन व टमाटर आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। अगर इसी तरह दस दिनों तक कोहरा छाया रहा, तो खेतों में लगी फसल बर्बाद हो जाएगी।
क्या कहते हैं कृषि तकनीकि पदाधिकारी-सुजीत कुमार सिंह ने बताया कोहरा से बचाव के लिए किसान इंडोफिल 45 नामक दवा का छिड़काव करें। साथ ही घरेलू उपाय के रूप में खेत में धुआं करने से भी काफी हद तक कोहरे के नुकसान से बचा जा सकता है। इस तरीके को अपनाकर किसान काफी हद तक नुकसान से बच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।