Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बेटा करता था साइबर ठगी, पिता एटीएम से निकालता था पैसे, चार धराए

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:42 AM (IST)

    जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी में चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बाप-बेटे शेख मुजाहिद हुसैन और शमशुद्दीन शेख भी शामिल हैं। पिता पुत्र के अलावा सलाउद्दीन अंसारी और इम्तियाज फैजी भी गिरफ्तार हुए हैं। शेख मुजाहिद हुसैन साइबर ठगी करता था जबकि उसके पिता ठगी के पैसे एटीएम से निकालते थे। पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान बाप-बेटे समेत चार शातिर साइबर ठगों को रंगेहाथों दबोचा है।

    पुलिस की गिरफ्त में आया नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह का रहने वाला शेख मुजाहिद हुसैन साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता था।

    उसका पिता शमशुद्दीन शेख ठगी के पैसों को अलग-अलग बैंक खातों के जरिए एटीएम से निकासी करने का काम करता था।

    इनके साथ दबोचा गया आरोपित सलाउद्दीन अंसारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अमराटांड़ का रहने वाला है। चौथा साथी इम्तियाज फैजी इसी थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव का रहने वाला है।

    सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता ने यह जानकारी दी।

    एक जंगल में बैठकर कर रहे थे ठगी 

    उन्होंने बताया कि आरोपित मोहनपुर गांव के पास एक जंगल में बैठकर ठगी कर रहे थे। आरोपितों के पास से 13 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व एक वोटर आइडी बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये शातिर लोगों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट व डेबिट कार्ड में केवाईसी अपडेट कराने की बात कहकर काल करते थे।

    झांसे में लेने के बाद सारी डिटेल्स ले लेते थे। इन शातिरों के निशाने पर इन दिनों बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश व असम के लोग थे। पुलिस शातिरों के मोबाइल डिटेल्स भी खंगालने में जुटी है।