SKMU Admission: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में PH.D के लिए अधिसूचना जारी, जानें महत्वपूर्ण तिथियां
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीएचडी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष 386 सीटों के लिए नामांकन होगा लेकिन प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। यूजीसी नेट जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर है। विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी है।
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीएचडी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने कुल 386 सीटों के लिए विभिन्न विषयों में नामांकन की घोषणा की है। राजभवन के निर्देश पर इस बार विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया है। केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने यूजीसी नेट, जेआरएफ, नेट (पीएच.डी. श्रेणी), गेट या जेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
बता दें कुछ दिन पूर्व ही राजभवन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक लगा दी थी। इस बार केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों तथा यूजीसी नेट, जेआरएफ, नेट (पीएचडी श्रेणी), गेट या जेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
विश्वविद्यालय ने चयन प्रक्रिया को दो श्रेणियां बनाई हैं। प्रथम श्रेणी में विश्वविद्यालय के स्थायी शिक्षक, जेआरएफ तथा गेट उत्तीर्ण छात्र शामिल होंगे, जिनका चयन केवल 100 अंकों के साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। द्वितीय श्रेणी में यूजीसी नेट, नेट (पीएचडी श्रेणी) तथा जेट उत्तीर्ण छात्रों को 70 प्रतिशत वेटेज पात्रता परीक्षा और 30 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार पर दिया जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा। इसे छात्र स्पीड पोस्ट द्वारा विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं अथवा विश्वविद्यालय के ओएसडी (पीएचडी) कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2000 तथा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 1000 निर्धारित है। इसका भुगतान चालान अथवा डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 25 अगस्त
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 सितंबर
योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन – अक्टूबर का दूसरा सप्ताह
साक्षात्कार की तिथि – अक्टूबर का तीसरा सप्ताह
विषयवार विवरण
बंगला में 20, बॉटनी में 25, केमिस्ट्री में 13, कॉमर्स में 1, अर्थशास्त्र में 25, अंग्रेज़ी में 29, हिंदी में 31, इतिहास में 37, गणित में 8, दर्शनशास्त्र में 49, भौतिकी में 31, राजनीति विज्ञान में 41, मनोविज्ञान में 31, संस्कृत में 15, संथाली में 7, समाजशास्त्र में 6, उर्दू में 8 तथा जूलॉजी में 9 सीटें।
विवि में प्रोफेसर के 13 पद स्वीकृत
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के लिए 13 पद स्वीकृत हैं। इनमें से केवल एक कार्यरत है। एसोसिएट प्रोफेसर के 55 पदों में से कोई कार्यरत नहीं है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के 809 पदों में से केवल 235 कार्यरत हैं। वर्तमान में लगभग 26 प्रतिशत स्थायी शिक्षक ही विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। इनमें से भी कई शिक्षकों के पास पीएचडी उपाधि नहीं है। इसलिए वे शोध निर्देशक बनने के योग्य नहीं हैं।
नियम के अनुसार एक असिस्टेंट प्रोफेसर के अंतर्गत चार, एसोसिएट प्रोफेसर के अंतर्गत 6 तथा प्रोफेसर के अंतर्गत 8 शोधार्थी शोध कार्य कर सकते हैं। साथ ही यूजीसी की नई नियमावली के अनुसार अब वे प्रोफेसर शोधार्थियों का गाइड नहीं बन सकते जिनकी सेवानिवृत्ति में तीन वर्ष से कम समय शेष हो। इन्हीं कारणों से अनेक विषयों में सीटों की संख्या कम रही है। पीएचडी नामांकन के संबंध में अधिसूचना विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
लंबे समय से यहां के छात्र-छात्राएं पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पूरी नामांकन प्रक्रिया समयबद्ध एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी। योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय ने राजभवन के निर्देशों का पालन करते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित न करने का निर्णय लिया है।
प्रो. कुनुल कंदिर, कुलपति, एसकेएमयू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।