श्रीकृष्णजन्माष्टमी आज, तैयार पूरी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी आजतैयार पूरी ...और पढ़ें

श्रीकृष्णजन्माष्टमी आज, तैयार पूरी
संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): भादो मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाए जानेवाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर और बाजार में चहलकदमी तेज हो गई। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गुरुवार को छोटे दुकानों में श्रीकृष्ण के छोटी- बड़ी मूर्तियां, लड्डू गोपाल की पालकी, आसन्न, श्रृंगार के सामान, मोरपंखी और अन्य सामान खरीदनेवालों की भीड़ लगी रही। करमाटांड़ मुख्य बाजार स्थित ठाकुर बड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा । जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। महंत किशोरी शरण ने कहा कि शुक्रवार को होनेवाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी की जा रही जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण भगवान का विधिवत पूजा-अर्चना किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीकृष्ण के झूलन महोत्सव का भी आयोजन किया गया है पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। संध्या को धनबाद से आ रहे जागरण मंडली द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।