Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वतखोरी के आरोप में समग्र शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार, दुमका लेकर गई एसीबी

    By Kaushal kumar SinghEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Thu, 18 Dec 2025 01:49 PM (IST)

    झारखंड के जामताड़ा में समग्र शिक्षा विभाग के एक लिपिक को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कार्रवाई कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    समग्र शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। गुरुवार की दोपहर शिक्षा विभाग के दफ्तर में अचानक एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम की दबिश से अफरातफरी मच गई। टीम के सदस्यों ने समग्र शिक्षा विभाग के दफ्तर में छापामारी के क्रम में लिपिक सौरभ सिंहा को रंगेहाथों छह हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर पूछताछ के बाद उन्हें अपने साथ दुमका स्थित विभागीय कार्यालय ले गए।  इससे पूर्व टीम  के सदस्यों ने पूरे दफ्तर में जरूरी दस्तावेजों का अवलोकन किया और इनकी तस्वीरें खींची। 

    रिश्वत मांगने के आरोप में शिकायत

    समग्र शिक्षा विभाग में कार्यरत सौरभ सिंहा डेली वेज कर्मी हैं और उनके खिलाफ परिवादी रास बिहारी झा जोकि जामताड़ा जिले के नाला क्षेत्र के रहने वाले हैं, उन्होंने एसीबी को सौरभ सिंहा के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में शिकायत दी थी। रासबिहारी झा नाला सीआरसी यूएचएस सुंदरपुर में सीआरपी के रूप में कार्यरत हैं। 

    आवेदक को अपने बढ़े हुए मानदेय भुगतान हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-समन्वयक प्रखंड संशाधन केंद्र नाला द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जामताड़ा को दिनांक 23 सितंबर को पत्र प्राप्त हुआ। 

    बढ़े हुए मानदेय की स्वीकृति हेतु सौरभ कुमार से आवेदक ने इस बात की जानकारी मांगी तो सौरभ ने उनसे 8,000 रुपये रिश्वत की मांग की। 

    काम होने के बाद रिश्वत मांगने की पुष्टि

    इस मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में आरोपित सौरभ कुमार के द्वारा छह हजार रुपये काम करने से पहले और दो रुपये काम होने के बाद रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई थी। आरोपित द्वारा आवेदक को रिश्वत की रकम का प्रथम किस्त छह हजार रुपये के साथ गुरुवार को कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान जामताड़ा में बुलाया था। 

    लेकिन इसी दौरान दुमका से पहुंची एसीबी की टीम ने छह हजार रुपये की रिश्वत लेते सौरभ सिंहा को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आराेपित के खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।