कार्यमुक्त किए जाएंगे छह पंचायत के स्वयंसेवक, प्रखंड समन्वयक व पंचायत सचिव के वेतन पर रोक
कार्यमुक्त किए जाएंगे 6 पंचायत के स्वयंसेवक प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव के वेतन पर रोक

कार्यमुक्त किए जाएंगे छह पंचायत के स्वयंसेवक, प्रखंड समन्वयक व पंचायत सचिव के वेतन पर रोक
फोटो:- 18
संवाद सूत्र , करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को बीडीओ अजफर हसनैन की अध्यक्षता में मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। मासिक लक्ष्य में खराब प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक एवं संबंधित पंचायत सचिव प्रखंड समन्वयक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्यमुक्त किए जाएंगे। संबंधित पंचायत के स्वयंसेवक , प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत सचिव का वेतन रोका गया। लगातार कुछ महीनों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना में बिराजपुर, डुमरिया, कुरुवा ,मटटांड, तरकोजोरी और सिकरपोसनी पंचायत के स्वयंसेवक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया। पूर्व में भी इन सभी पंचायतों को फटकार लगाते हुए रोष व्यक्त किया था। इसके साथ ही आंबेडकर आवास योजना का भी समीक्षा की गई। वहीं मनरेगा योजना को लेकर सभी रोजगार सेवक से 30 जुलाई तक आधार सीडिंग करने को कहा गया, नहीं तो संबंधित रोजगार सेवक का वेतन रोकने की बात कही। इसके अलावा रिजेक्ट ट्रांजैक्शन शत-प्रतिशत भुगतान करने को कहा गया। 101 बिरसा मुंडा बागवानी योजना में घेराबंदी एवं टीसीबी कराने को कहा गया। इसके साथ ही लंबित योजना को जल्द से जल्द बंद करने को कहा गया। मौके पर बीपीआरओ नंदलाल सोरेन, बीपीओ वाणी व्रत, सहायक अभियंता निखिल शाह, प्रखंड समन्वयक गौरव कुमार, जेइ कमलेश कुमार, रविकांत कुमार, विजय रवानी, पंचायत सचिव रंजीत दास, कृष्णा मंडल, सनाउल्लाह अंसारी, भीमसेन यादव, रोजगार सेवक मनोज सिंह, प्रदीप दास, दिलीप पांडे ,तालीब हसन आदि बैठक में उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।