बिंदापाथर नवोदय विद्यालय की रुमा व अभिजीत का बेहतर प्रदर्शन
संवाद सूत्र बिदापाथर (जामताड़ा) तांबाजोर स्थित नवोदय विद्यालय सीबीएससी 12वीं विज्ञान के परिणाम म
संवाद सूत्र, बिदापाथर (जामताड़ा) : तांबाजोर स्थित नवोदय विद्यालय सीबीएससी 12वीं विज्ञान के परिणाम में 30 विद्यार्थी में 29 ने सफलता हासिल की। रुमा मंडल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान व जिले में छठा स्थान प्राप्त किया। अभिजीत कुमार 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा व जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया। अंजना कुमारी 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान व जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर टाप टेन में जगह बनाई। शोभा पाल व सुप्रिया मंडल 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर चौथा, सेजल कुमारी 87.4 प्रतिशत पांचवी, पार्थ खान- 86.6 प्रतिशत छठा, संजय मरांडी 86 प्रतिशत सातवां, रंजू कुमारी 84.6 प्रतिशत आठवां, रीतेश हेम्ब्रम 83.8 प्रतिशत नौवां रिया बाउरी 83.2 प्रतिशत दसवां स्थान प्राप्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।