Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरूकता से कम हुआ सूबे में संक्रमण

    संवाद सहयोगी नाला (जामताड़ा) मंगलवार को नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में कोविड

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 13 Jul 2021 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    जागरूकता से कम हुआ सूबे में संक्रमण

    संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा): मंगलवार को नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में कोविड जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी ने देश दुनिया को अस्त-व्यस्त कर दिया। कोरोना ने हमारे बीच से दोस्त, भाई -बंधुओं को छीन लिया। अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई। रोजगार छीना। कोरोना काल में जब वैक्सीन नहीं आई थी तब चारों ओर भय का माहौल बना था। घर से निकलने से लोग कतराते थे। खासकर अस्पताल कर्मियों व चिकित्सकीय जगत में अजीब स्थिति बन गई थी। लेकिन, अब कोविड वैक्सीन की बदौलत हम घर से बेहिचक निकाल पाने में कामयाब हो रहे हैं। राज्य से लेकर देशभर में कोरोना की जांच के साथ साथ टीकाकरण किया जा रहा है। वैज्ञानिकों ने काफी शोध कर वैक्सीन बनाई। वैक्सीन के बूते देश-दुनिया के लोग कोरोना से लड़ने की क्षमता हासिल की। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हर लोग वैक्सीन लगाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि अब भी हमारे बीच से कोरोना नहीं गया है। संभलकर रहने की जरूरत है। दूसरी लहर से गुजरने के बाद भी, तीसरी लहर की आने की संभावना है। इससे लड़ने के लिए सभी को वैक्सीनेशन करने की जरूरत है। सभी वैक्सीन लें और एक-दूसरे को वैक्सीन लगवाने में मदद करें। जागरूकता से ही झारखंड में संक्रमण की दर कम हुई है। आनेवाले दिनों में भी ओर सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ ही आक्सीजन की महत्व को देखते हुए क्षेत्र स्थित बंजर भूमि पर पौधरोपण करने को लेकर उत्साहित किया।

    उपायुक्त फैज अक अहमद ने कहा कि कोरोना से करीब डेढ़ साल से जूझ रहे हैं। सिर्फ भारत वासी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व कोरोना महामारी से अस्त-व्यस्त हो गया है। कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन लेना व कोरोना जांच कराना है। महामारी से निपटने के लिए जागरूकता के साथ साथ वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। कहा कि सभी को अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है। एक आदमी संक्रमित हो जाने से पूरे परिवार, गांव व समाज संक्रमण हो सकता है। इससे बचने को लेकर सभी को जागरूक होकर वैक्सीन लगवाने की जरूरत है। साथ ही उपायुक्त ने जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। कहा कि पूरे जिला में पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। शिक्षित युवा पुस्तकालय का लाभ लें।

    इसके अलावा पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त अनिल सन लाकड़ा, आइटीडीए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया आदि ने कोरोना से बचाव को टीका लेने का आह्वान किया।

    -अस्पताल को एंबुलेंस मिली : विस अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कुंजबोना अस्पताल एवं कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक- एक एंबुलेंस सौंपी। अध्यक्ष ने विधिवत रूप से एंबुलेंस की चाबी स्वास्थ्य विभाग को अधिकारी को दी। इसके अलावा वयोवृद्ध महिला, पुरुष बीच पेंशन योजना, कृषि विभाग से पंप सेट, निश्शक्त व्यक्ति के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। महिला एसएचजी को बतौर ऋण चेक दिया गया। लाखों रुपये की परिसंपत्ति भी बंटी।