Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम इंडस्ट्रीज में छापा, टावर एंगल जब्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 07:01 PM (IST)

    छापेमारी के दौरान कंपनी के मालिक पुलिस को इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर ली है।

    Hero Image
    ओम इंडस्ट्रीज में छापा, टावर एंगल जब्त

    मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम थाना की पुलिस ने शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओम इंडस्ट्रीज परिसर में सोमवार को छापेमारी कर भारी संख्या में मोबाइल टावर में लगने वाले लोहे की ग्लेवनाइज्ड एंगल व अन्य उपकरण को बरामद किया। कई एंगल व उपकरण कटे भी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान कंपनी के मालिक पुलिस को इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर ली है। टावर के एंगल का उपयोग क्रशर आदि के दांता बनाने में उपयोग होता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहे को गला कर क्रसर दाता बनाने वाली फैक्ट्री ओम इंडस्ट्रीज के परिसर में भारी मात्रा में मोबाइल टावर में उपयोग होने वाले एंगल व उपकरण रखा गया है। इसपर थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में एसआइ जेड रहमान, रौशन कुमार व दलबल के साथ छापेमारी की। पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद भी मौजूद हुए। छापामारी के दौरान इंडस्ट्रीज के परिसर में लोहे के ग्लेवनाइज्ड एंगल समेत भारी मात्रा में लोहे के अन्य उपकरण मिले। इसके अलावा मोबाइल टावर के एंगल से शेड का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ओम इंडस्ट्रीज के संचालक श्रीकांत साव से मोबाइल टावर के लिए रखे गये सामग्री का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सारी सामग्री जब्त कर ली गई। पुलिस के मुताबिक लगभग एक सौ टन से अधिक का लोहा एंगल है। छापेमारी की खबर क्षेत्र में खलबली मच गई हैं।

    ओम इंडस्ट्रीज के संचालक श्रीकांत साव ने बताया कि उनकी पहचान के एक व्यक्ति का सारा सामान है। वह सामान उनकी फैक्ट्री में रख कर गया है। परिसर में दो गाड़ी सामान टावर कंपनी वाले रखे हैं। यहीं से जरूरत के अनुरूप वे लोह सामग्री की कटिग कर यहां ले जाते हैं। फैक्ट्री संचालक से कागजात की मांग की गई तो नहीं दिखा पाया। सामग्री किसकी है, कहां से यहां पहुंचा, किसने यहां पहुंचाया और किस परिस्थिति में यहां रखा गया है आदि बिदुओं पर जांच की जा रही है।

    सुमन कुमार, थाना प्रभारी