Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: जामताड़ा में अवैध लॉटरी कारखाना में पुलिस का छापा, सात लोग दबोचे गए; बंद होटल में चल रहा था कारोबार

    जामताड़ा में अवैध लॉटरी कारखाने में पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से पांच धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वहीं पुलिस ने मौके से कई सामान भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि अमोइ मेन रोड पर बंद अमन रेस्टोरेंट एंड होटल में कारोबार चल रहा था।

    By Rupak SharmaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 29 Nov 2023 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    जामताड़ा में अवैध लॉटरी कारखाना में पुलिस का छापा, सात लोग दबोचे गए

    संवाद सूत्र, जामताड़ा। बंगाल की कुल्टी थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह जामताड़ा के मिहिजाम थाना की पुलिस के सहयोग से अमोइ मेन रोड पर बंद अमन रेस्टोरेंट एंड होटल में छापेमारी की। यहां अवैध रूपे से डिअर लॉटरी टिकट छापने का कारोबार किया जा रहा था। इस धंघे में लिप्त सात लोगों को पकड़ा गया है। इसमें से पांच धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने मिहिजाम थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना पुलिस से सूचना मिली कि मिहिजाम के अमोई रेलवे अंडर पास के पास डुप्लीकेट लाटरी टिकट की छपाई व बिक्री की जाती है। इससे करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है।

    तलाशी में डुप्लीकेट लॉटरी का टिकट मिला

    एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज और थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई। यहां बंद पड़े अमन होटल की घेराबंदी की गई। तलाशी में डुप्लीकेट लाटरी का टिकट मिला।

    टिकट छापने में प्रयुक्त आठ लैपटॉप, 12 डिजिटल प्रिंटर, पांच स्टेपलर, अलग-अलग साइज का 13 सौ बंडल लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट लॉटरी टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन, तीन कार्टेज, पांच बाइक और दो प्रिंटिंग मशीन जब्त की गई।

    अमन होटल से कुल सात लोग गिरफ्तार

    छापामारी के दौरान अमन होटल से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें जामताड़ा नारायणपुर घाटी शिमला निवासी 21 वर्षीय कुनाल मंडल, 22 वर्षीय विशाल मंडल, गोविंदपुर के बेलाटांड़ का 21 वर्षीय शिबु गोप, 22 वर्षीय हेमु मल्लिक, 20 वर्षीय आदित्य मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक और 32 वर्षीय आसतिक अधिकारी है। चार लोग धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के सांवलापुर के रहने वाले हैं।

    पुलिस इस होटल के संचालक मिहिजाम के पाइप लाइन आंबेडकर नगर निवासी चंदन ठाकुर की तलाश कर रही है। छापेमारी में एसआइ बृजन राम, एएसआइ अरुण कुमार मल्लिक, हवलदार जेम्स मुर्मू, संजीव सोरेन, आरक्षी निरंजन दास, लालू उरांव थे।

    इस मामले में पुलिस ने सात नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की है। लॉटरी एक्ट 1998 एवं 7 (3) लाटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Deoghar News: दहेज दानव की भेंट चढ़ी नवविवाहिता! ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दे दी जान; वारदात के बाद सभी फरार

    ये भी पढ़ें: पलामू में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम