तेतुलमारी में झाड़ियों में लगी आग
तेतुलमारी रविवार को
By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 09:13 PM (IST)
तेतुलमारी में झाड़ियों में लगी आग
तेतुलमारी : रविवार को छोटानगरी के गंडुवा बस्ती के समीप रेलवे ट्रैक के बगल की झाड़ियों में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने निजी स्तर से पानी डालकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे झाड़ी के समीप अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं से आग की लपटें उठने लगीं। इसे देख ग्रामीणों ने अपने स्तर से कुआं, चापाकल व तालाब से पानी लाकर आग बुझाई। उन लोगों का कहना था कि आग बुझाने में थोड़ी देर होती तो खलिहान में रखी बिचाली व अन्य सामान जल जाते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।