सेना से अवकाशप्राप्त कर्मियों को राज्य सेवा में मिले नियोजन : राज सिन्हा
जागरण संवाददाता धनबाद

सेना से अवकाशप्राप्त कर्मियों को राज्य सेवा में मिले नियोजन : राज सिन्हा
जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भारतीय सेना से कम उम्र में अवकाश प्राप्त करनेवाले कर्मियों को राज्य के विभिन्न विभागों में नियोजित करने का मामला बुधवार को विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि सेना के अवकाश ग्रहण करनेवाले कर्मियों और जवानों को देश भर में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी की सुविधा दी जाती है। केंद्र के अलावा कई राज्य सरकारें भी इनको अपने विभिन्न विभागों में नौकरी में आरक्षण देकर बहाल करती है, लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं होता है। इसलिए यहां भी उनको आरक्षण का लाभ देते हुए राज्य सेवा में नौकरी दी जानी चाहिए। इससे न केवल इन लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि उनकी अनुशासनात्मक स्किल से काम करने के हुनर का फायदा भी सरकार को होगा। जिससे सरकार के कार्य संस्कृति में भी आमूल चूल बदलाव आएगा। राज ने नौ मार्च को भी इस मामले को उठाया था। जिसपर अन्य विधायकों का भी समर्थन उनको मिला था, लेकिन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने इस सवाल को स्थगित कर दिया था। जिसे उन्होंने पुन: बुधवार को उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।