Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की लापरवाही से ग्राहक को एक लाख चालीस हजार की चपत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 05:55 PM (IST)

    संवाद सूत्र करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ एसबीआई में आधार लिक करने में गड़बड़ी

    बैंक की लापरवाही से ग्राहक को एक लाख चालीस हजार की चपत

    संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ एसबीआई में आधार लिक करने में गड़बड़ी की वजह से एक छोटे किसान को अपने बैंक खाते की राशि से हाथ धोना पड़ा है। करमाटांड़ के जोरापहाड़ी निवासी देवेश्वर मुर्मू के खाते से 1.4 लाख की निकासी कर ली गई है। अब मुर्मू अपने पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। उनका बैंक खाता दूसरे के आधार नंबर से जोड़ने की वजह से यह गोलमाल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित मूर्मू ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके अकाउंट से 1,40000 की निकासी अवैध रूप से कर ली गई है। करमाटांड़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इसी 23 सितंबर को खाता लेकर जब अपनी राशि का पता करने पहुंचे तो जानकारी मिली कि कई किश्तों में राशि की निकासी कर ली गई है। इसी जुलाई माह में सारे पैसे की निकासी की गई है। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरूवा ग्राहक सेवा केंद्र से राशि निकासी हुई है। कहा कि वह पूर्व में होमगार्ड थे। रुपए संग्रह कर बैंक में जमा कराए थे। अब इस कोरोना काल में पैसे ही जरूरत हो रही है तो मिल नहीं रहा। कहा कि उसने अपना आधार कार्ड देकर बैंक से लिक कराया तो बैंक ने किसी अन्य के आधार से लिक कर दिया। करमाटांड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर कर करमाटांड़ शाखा प्रबंधक के आशीष विकास किडो ने बताया कि कुरूवा सीएससी से राशि निकासी की गई है। क्योंकि बैंक अकाउंट को जिस आधार से जोड़ा गया था वह किसी अन्य व्यक्ति का आधार था। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।