Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्क र्स की बढ़ेगी संख्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 07:48 PM (IST)

    जामताड़ा महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जिले में कई प्रकार से शुरू की गई

    Hero Image
    जिले में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्क र्स की बढ़ेगी संख्या

    जामताड़ा : महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जिले में कई प्रकार से शुरू की गई है। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग महामारी के दूसरे चरण में कमियों से मिली सीख का लाभ उठाकर उसे दूर कर रहे हैं। इधर जिले में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के माध्यम से कुशल फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स तैयार किए जाने की विभागीय प्रक्रिया जिला नियोजनालय में शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इच्छुक अहर्ता धारी युवक- युवती को अल्प समय यानी छह माह का निश्शुल्क चिकित्सकीय सेवा संबंधित प्रशिक्षण लेकर हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर्स बनेंगे। ये महामारी नियंत्रण एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रखने में प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी के सहयोगी बनेंगे। कौशल विकास योजना के तहत प्रस्तावित चिकित्सकीय संबंधित जाब रोल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अहर्ता धारी युवक-युवतियों का आवेदन जिला नियोजनालय में लिया जा रहा है। आवेदन जमा की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

    नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित जाबरोल में प्रशिक्षण लेने को इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन जमा लिया जा रहा है। कोविड 19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को जिला में स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार व सुदृढ़ीकरण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत छह जाबरोल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होगा। आवेदन संग्रह के उपरांत योग्य लाभुकों की सूची बनेगी और प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने छह जॉब रोल के लिए 76 व्यक्तियों का लक्ष्य दिया है। भारत सरकार ने डेढ़ गुना व्यक्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। प्रस्तावित चिकित्सकीय क्षेत्र के छह जॉब रोल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक को अपने आवेदन के साथ अर्हता प्रमाण-पत्र (अंक प्रमाण-पत्र एवं सर्टिफिकेट), आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र (प्रशिक्षण प्रारंभ करने के समय), पास्पोर्ट साइज का फोटो, मोबाईल नंबर देना पड़ेगा।