बालक वर्ग में शाहबाज तो बालिका वर्ग में मौसम बनीं जिला कैरम चैंपियन
तीन दिवसीय आठवीं जिला कैरम प्रतियोगिता

बालक वर्ग में शाहबाज तो बालिका वर्ग में मौसम बनीं जिला कैरम चैंपियन
फोटो न. 14
-- जामताड़ा गांधी मैदान स्थित क्लब में तीन दिवसीय आठवीं जिला कैरम प्रतियोगिता का समापन
-- रौनक राज बने बालक वर्ग में उप विजेता तो बालिका में नेहा बनी उप विजेता
-- सभी खिताबी खिलाड़ियों को जमाने के प्रसिद्ध कैरम खिलाड़ियों ने किया पुरस्कृत
जागरण संवाददाता, जामताड़ा : जिला कैरम संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आठवीं जिला कैरम प्रतियोगिता के पुरुष व महिला वर्ग के खिताब पर मो. शहबाज व मौसम कुमारी ने कब्जा जमाया। स्थानीय गांधी मैदान स्थित जामताड़ा क्लब में रविवार देर शाम में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में जहां रौनक़ राज उपविजेता रहे वहीं महिला वर्ग में मौसम की बहन नेहा भारती को उप विजेता का खिताब मिला। दोनों वर्ग में तीसरे स्थान पर करण दास व सोनल कुमारी रही।
जूनियर बालक में सेंट जोसेफ स्कूल के अर्जुन सोरेन, केंद्रीय विद्यालय के सुभोदीप डे तथा डीएवी के तरुण कुमार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका ग्रुप में पहले व दूसरे स्थान पर जहां सेंट जोसेफ की एलिशा सोरेन व श्रेया श्री रही जबकि सेंट एंथोनी की खुशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही।
सब जूनियर बालक ग्रुप में सेंट जोसेफ के प्रेमनाथ मरांडी, सेंट मेरी स्कूल के आशुतोष कुमार तथा सेंट जोसफ के आर्यन मुर्मू ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि कैडट बालक ग्रुप में सेंट मेरी के कुमार यशश्वी, आक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के आयुष सिंह तथा एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के सुभोदीप साधु क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
सभी खिताबी खिलाड़ियों को जमाने के सुप्रसिद्ध कैरम खिलाड़ी अशोक बोस तथा विश्वनाथ तिवारी, स्टेट कैरम एसोसिएशन आफ झारखंड के कोषाध्यक्ष, इंटरनेशनल कैरम अंपायर सह प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक सुरजीत झा (गोड्डा) के अलावा जमाने के सुप्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी व आयोजन समिति अध्यक्ष शिवनाथ घोष उर्फ बाबू दा ने ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। मंच संचालन नेशनल कैरम अंपायर राहुल सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला कैरम संघ के सचिव अरूप मित्रा, आयोजन सचिव नितेश सेन, जिला योगा संघ अध्यक्ष विपिन दुबे, जिला कैरम संघ के उपाध्यक्ष व प्रदेश समिति सदस्य दीपक दुबे, अपेक्स कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ कैरम खिलाड़ी नरेंद्र नारायण सहित बडी संख्या में अभिवावक व खिलाड़ी मौजूद थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नेशनल कैरम अंपायर व प्रतियोगिता के चीफ रेफ़री सूरज कुमार पासवान, असिस्टेन्ट टेक्निकल डायरेक्टर चन्दन झा (दुमका), फिजियो डा. भास्कर चांद, कुंदन राय, सोनू मल्लिक, सौगत महथा, विकाश मिश्रा, शांतनु सेन, संजीव सेन, राजपाल आदि का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सचिव अरुप मित्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य कैरम प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।