Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूटकांड के चार आरोपित गिरफ्तार, 26 हजार रुपये बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 08:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जामताड़ा पिछले 12 जनवरी को दिनदहाड़े बरवाड्डा थाना क्षेत्र के सहरजोर

    Hero Image
    लूटकांड के चार आरोपित गिरफ्तार, 26 हजार रुपये बरामद

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा : पिछले 12 जनवरी को दिनदहाड़े बरवाड्डा थाना क्षेत्र के सहरजोरी गांव में केस मैनेजर दीपक मंडल व विष्णु चौधरी से चार लाख 26 हजार नगद लूट को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को रविवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा कोर्ट रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। बरवाड्डा थाना पुलिस व जामताड़ा थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी के क्रम में लूट में उपयोग किए गए बुलेट स्कार्पियो व पुलिस वर्दी के साथ चार लाख 26 हजार नकदी बरामद किया गया है। आरोपित संजय राय करमाटांड़ का रहने वाला है, जबकि बालकरण यादव साहिबगंज, उदय कुमार सिंह धनबाद के टुंडी और शेखर कुमार राय देवघर जिले का रहने वाला है। सभी आरोपित पिछले 15 दिनों से जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले 12 जनवरी को धनबाद जिले के बरवाड्डा थाना क्षेत्र में सहरजोरी गांव के रेडियम कैश मैनेजर दीपक मंडल व विष्णु चौधरी से नकदी लूट को अंजाम दिया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुटेरा जामताड़ा के कोर्ट रोड में शरण लिया हुआ है। इसी सूचना के आलोक में कोर्ट रोड में छापेमारी की गई और चार आरोपित गिरफ्तार किया गया। मौके पर लूट में उपयोग किए गए वाहन व नगद राशि भी बरामद हुई है।