लूटकांड के चार आरोपित गिरफ्तार, 26 हजार रुपये बरामद
जागरण संवाददाता जामताड़ा पिछले 12 जनवरी को दिनदहाड़े बरवाड्डा थाना क्षेत्र के सहरजोर

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : पिछले 12 जनवरी को दिनदहाड़े बरवाड्डा थाना क्षेत्र के सहरजोरी गांव में केस मैनेजर दीपक मंडल व विष्णु चौधरी से चार लाख 26 हजार नगद लूट को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को रविवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा कोर्ट रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। बरवाड्डा थाना पुलिस व जामताड़ा थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी के क्रम में लूट में उपयोग किए गए बुलेट स्कार्पियो व पुलिस वर्दी के साथ चार लाख 26 हजार नकदी बरामद किया गया है। आरोपित संजय राय करमाटांड़ का रहने वाला है, जबकि बालकरण यादव साहिबगंज, उदय कुमार सिंह धनबाद के टुंडी और शेखर कुमार राय देवघर जिले का रहने वाला है। सभी आरोपित पिछले 15 दिनों से जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे।
इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले 12 जनवरी को धनबाद जिले के बरवाड्डा थाना क्षेत्र में सहरजोरी गांव के रेडियम कैश मैनेजर दीपक मंडल व विष्णु चौधरी से नकदी लूट को अंजाम दिया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुटेरा जामताड़ा के कोर्ट रोड में शरण लिया हुआ है। इसी सूचना के आलोक में कोर्ट रोड में छापेमारी की गई और चार आरोपित गिरफ्तार किया गया। मौके पर लूट में उपयोग किए गए वाहन व नगद राशि भी बरामद हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।