फसल चर गए मवेशी, विवाद में भतीजे ने ईंट से वार कर चाचा की कर दी हत्या; फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी
सब्जी की फसल मवेशी चर जाने के मुद्देदपर विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने ईंट से वार कर चाचा की हत्या कर दी। घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में मंगलवार देर शाम की है। हत्या का आरोपित युवक घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक 55 वर्षीय धर्म पड़िया के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे हैं।
संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा)। खेत में लगी सब्जी की फसल मवेशी चर गए। इस बात को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि चाचा और भतीजे के बीच विवाद शुरू हो गया। बात गाली-गलौज से मारपीट तक जा पहुंची और गुस्से में आकर भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्यारोपित रमेश गांव से फरार
घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में मंगलवार की देर शाम हुई। मृतक धर्म पहाड़िया की मौत के बाद उसके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि, घटना के बाद से अपने चाचा की हत्या का आरोपित रमेश पहाड़िया गांव से फरार बताया जा रहा है।
भतीजे ने ईंट से चाचा के सिर पर किया वार
धर्म पहाड़िया की पत्नी मुनकी देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उनकी खेत में लगी फसल को रमेश के घर के मवेशी चर गए।
जब उन लोगों ने इस बात पर एतराज जताया, तो रमेश व उसके परिजन गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो लोग मारपीट पर उतारू हो गए और इस बीच कुछ स्वजनों ने बीच बचाव करने का भी प्रयास किया, लेकिन रमेश ने किसी की एक बात नहीं सुनी।
मारपीट के दौरान ही उसने पास रखे ईंट से धर्म के सिर पर वार कर दिया। सिर पर गहरा जख्म होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रमेश मौके से भाग निकला।
आरोपित की तलाश में जुटी है पुलिस
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से मृतक 55 वर्षीय धर्म पड़िया के शव को कब्जे में लेकर हुए जामताड़ा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मनकी देवी ने बताया कि उनके चार बेटे हैं।
तीन बेटे मद्रास में काम करते हैं, जबकि एक बड़ा बेटा ट्रैक्टर चलाता है। शाम के समय जब झगड़ा हुआ तो उसका बेटा काम के सिलसिले में बाहर था। जबतक वह घर पहुंचा उसके पिता की मौत हो चुकी थी। करमाटांड़ थाने की पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।