नगर पंचायत ने छठ घाटों की सफाई शुरू की
जामताड़ा चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत ने साफ-

जामताड़ा : चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत ने साफ- सफाई अभियान शुरू किया है। रविवार को नंप क्षेत्र स्थित आधा दर्जन छठ घाटों की सफाई हुई। नंप के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, वार्ड पार्षदों के साथ शहर स्थित एसडीओ तालाब, राजा बांध, रानी बांध, घोष पोखर, अजय नदी घाट आदि जगहों का भ्रमण कर सफाई कार्य का जायजा लिया। कर्मियों को बेहतर ढंग से छठ घाट व आवाजाही करने वाले मार्ग की सफाई करने का निर्देश दिया। समय सीमा के अंदर छठ घाट की साफ-सफाई, आवाजाही मार्ग की सफाई के साथ आकर्षक लाइट, तोरण द्वार लगाने व ब्लीचिग पाउडर छिड़काव के साथ पानी का छिड़काव कराने की व्यवस्था की जा रही है।
सफाई को लेकर रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने आवासीय कार्यालय परिसर में वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक भी किया। मौके पर वार्ड पार्षद व नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अध्यक्ष ने कहा प्रत्येक वार्ड में जिन तालाबों पर छठ का अर्घ्य पड़ता है उन तालाबों एवं आसपास की सफाई की जिम्मेदारी उक्त वार्ड के वार्ड पार्षद के नेतृत्व में कर्मचारी को सौंपी गई है। नगर पंचायत ने सफाई कर्मचारियों व विद्युत व्यवस्था की देखरेख के लिए कई टीम बनाई गई है। अजय नदी के किनारे घाट व सड़क की मरम्मत हो रही। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह, वार्ड पार्षद चंडीदास भंडारी, आलोक किस्कू, निलेश कुमार, मधुसूदन चंद्र, सजल दत्त, झंटू साहा, प्रभास हेंब्रम, लखिदर सिंह, सुकुमार सरखेल, पिटू गुप्ता आदि व्यक्ति उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।