Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने दी जामताड़ा को ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शाप की सौगात

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 08:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता जामताड़ा अब जामताड़ा के लोगों को ट्रांसफार्मर खराब होने पर घंटों बि ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक ने दी जामताड़ा को ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शाप की सौगात

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा : अब जामताड़ा के लोगों को ट्रांसफार्मर खराब होने पर घंटों बिजली की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। न ही ट्रांसफार्मर की रिपेयरिग के लिए हफ्ते दिनों तक दुमका और अन्य जिलों की दौड़ लगानी पड़ेगी। बुधवार को दुमका रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में स्थानीय विधायक डा. इरफान अंसारी ने जिलावासियों को ट्रांसफार्मर रिपेयरिग वर्कशाप (टीआरडब्ल्यू) की सौगात दी है। इस वर्कशाप के शुरू हो जाने से अब यहां के लोगों को घंटों बिजली की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को डा. इरफान ने इस वर्कशाप की विधिवत शुरुआत फीता काटकर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले जिलेवासियों को ट्रांसफार्मर खराब होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में गर्मी शुरू होने से पहले ही ट्रांसफार्मर रिपेयरिग वर्कशाप (टीआरडब्ल्यू) के शुरू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ट्रांसफार्मर रिपेयरिग के लिए बिजली विभाग के कर्मियों को भी भागम-भाग करनी पड़ती थी। अब ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जामताड़ा के सतत विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इससे पहले उन्होंने सड़क, पुल समेत कई जनोपयोगी योजनाओं की सौगात जामताड़ा की जनता को दी है। आने वाले समय में जामताड़ा के लोगों को और भी कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। उनका लगातार प्रयास है कि जामताड़ा की जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।

    कहा, हमारी सरकार कुछ न भी करे तो भाजपा से बेहतर है : यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार कुछ न भी करे तो भाजपा से बेहतर ही रहेगी। वे पिछले दिनों गिरिडीह के मधुवन में तीन दिवसीय झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चितन शिविर के दौरान स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के दिए बयान का जवाब दे रहे थे। मंथन शिविर के दौरान बन्ना गुप्ता का दिया बयान इन दिनों सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने हेमंत सरकार पर कांग्रेस का अस्तित्व मिटाने की साजिश का आरोप लगाया है।