मिहिजाम नगर परिषद को किया जाएगा पॉलीथिन मुक्त
मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर को प्रदूषण से मुक्ति को लेकर एवं प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने
मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर को प्रदूषण से मुक्ति को लेकर एवं प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने को लेकर शनिवार देर शाम नगर परिषद कार्यालय में व्यवसायियों की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष कमल प्रसाद गुप्ता ने की। कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ झुन्नु कुमार मिश्र तथा नगर परियोजना प्रबंधक आंनद कुमार डांगी भी मौजूद थे। व्यवसायियों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गई। कहा कि नगर परिषद द्वारा जल्द ही नगर में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णत: रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों से पॉलीथिन को एकत्र कर इसे हटाया जाएगा। इसके उपरांत बाजार में कहीं भी पॉलीथिन के उपयोग करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। इसके अलावा बैठक में फूटपाथी दुकानदारों को नगर विकास विभाग के द्वारा दुकानदारों के लिए तैयार की गई योजना से अवगत कराया गया। बताया कि फूटपाथी दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा की एक कंपनी द्वारा भी दुकानदारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। कंपनी के कर्मी दुकानदारों को फोटो आधार कार्ड तथा बैंक एकाउंट की जानकारी लेकर इसे सूचीबद्ध करेंगे। इस कार्य में दुकानदारों से किसी प्रकार सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा दुकानदारों को सूचीबद्ध करने का कार्य निश्शुल्क किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि दो करोड़ की राशि से वेंडर जोन का निर्माण होगा। इसमे सबसे पहले जमीन चिह्नित करने का कार्य किया जाना है। भूमि की उपलब्धता होने पर निर्माण कार्य आरंभ होगा। बैठक में नगर पार्षद उपाध्यक्ष शांति देवी, वार्ड पार्षद अरूण यादव, नगर प्रबंधक नागेन्द्र टुडू, व्यवसायी राजकुमार दास, माकुल खान, प्रणव विश्वास, संजय दास, शशि साव, मो. इरशाद, राजू दास, कुष्णा प्रसाद गुप्ता, बंटी कुमार सहित दर्जनों दुकानदार शमिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।